सामान्य विज्ञान

1. सौर ऊर्जा की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है?
Question Asked : [UP PSC PT Exam 2002]

(A) कार्बन चक्र में
(B) ऑक्सीजन चक्र में
(C) नाइट्रोजन चक्र में
(D) जलचक्र में

2. भारत में वन संरक्षण अधिनियम कब लागू हुआ?
Question Asked : [RRB Ranchi GG Exam 2005]

(A) 1950
(B) 1960
(C) 1970
(D) 1980

3. इकोसिस्टम शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था?
Question Asked : [MP PSC PT Exam 1997]

(A) ओडम
(B) टान्सले
(C) स्मिथ
(D) जॉनसन

4. साइलेंट वैली किस राज्य में स्थित है?
Question Asked : [MP PSC PT Exam 1997]

(A) केरल
(B) मिजोरम
(C) मध्य प्रदेश
(D) अंडमान एवं निकोबार

5. पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा का स्त्रोत है?
Question Asked : UPPSC 26-04-2015

(A) हरे पौधे
(B) जल
(C) सौर ऊर्जा
(D) कार्बनिक ऊर्जा

6. गाय के दूध का पीला रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है?
Question Asked : [UPPSC 26-04-2015]

(A) केसीन
(B) लैक्टोज
(C) केसीन के साथ-साथ कैरोटीन
(D) लैक्टोज के साथ-साथ ब्यूटिरिक एसिड

7. भारत में जंगली गधे कहाँ पाए जाते हैं?
Question Asked : [Bihar SSC IInd CGl Pre Exam 16-02-2015]

(A) सुंदरबन
(B) कच्छ के रन
(C) थार मरुभूमि
(D) असम के जंगल

8. अंगोरा ऊन किससे प्राप्त किया जाता है?
Question Asked : [Bihar SSC IInd CGl Pre Exam 16-02-2015]

(A) खरगोश
(B) लोमड़ी
(C) भेड़
(D) बकरी

9. सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय की नस्ल कौन सी है?
Question Asked : [SSC 1992]

(A) हरियाणा
(B) अमृत महल
(C) साहीवाल
(D) नागौर

10. भारतीय डेयरी निगम की स्थापना कब हुई थी?
Question Asked : [RRB 1990]

(A) 1964 ई.
(B) 1965 ई.
(C) 1966 ई.
(D) 1967 ई.

11. ऑपरेशन फ्लड का संबंध किससे है?
Question Asked : [MPPCS 2009]

(A) बांध निर्माण से
(B) भीड़ पर नियंत्रण से
(C) बाढ़ नियंत्रण से
(D) दुग्ध विकास से

12. भारत में सबसे अधिक उपजाऊ मृदा कौन सी है?
Question Asked : [UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा, 26-04-2015]

(A) लाल मृदा
(B) काली मृदा
(C) जलोढ़ मृदा
(D) चुनेदा

13. हरी खाद किससे प्राप्त की जाती है?
Question Asked : [SSC CHSL (10+2) DEO & LDC Exam 02-11-2014]

(A) घरेलू शाक अपशिष्ट
(B) तेलहन भूसी की टिक्कियां
(C) नया पशु मलमूत्र
(D) अपघटित हो रहे हरे शिंब पादप

14. भारत में सबसे अधिक कौन सी मिट्टी पाई जाती है?
Question Asked : [BPSC 2005]

(A) काली मिट्टी
(B) लाल मिट्टी
(C) लेटेराइटिक मिट्टी
(D) एल्यूवियल मिट्टी

15. किस रूप के पौधे से कोको और चॉकलेट प्राप्त किया जाता है?
Question Asked : [SSC CGL Tier-I Exam 19-10-2014 Ist Sitting]

(A) शाक
(B) झाड़ी
(C) छोटा वृक्ष
(D) बहुत बड़ा वृक्ष