सामान्य विज्ञान

1. ब्राइन घोल क्या है?

(A) NaCl का सांद्र घोल
(B) अमोनिया का सांद्र घोल
(C) कार्बोनेट के साथ जलीय घोल
(D) NHACl का जलीय घोल

2. पीतल किसका मिश्रधातु है?

(A) ताँबा एवं लोहा का
(B) जस्ता एवं लोहा का
(C) ताँबा एवं जस्ता का
(D) लोहा एवं निकल का

3. जस्ता से क्या क्या बनता है?

(A) इस्पात
(B) फर्नीचर
(C) विद्युत बैटरी
(D) बम

4. शुद्ध जल का pH मान कितना होता है?

(A) 12
(B) 2
(C) 7
(D) 9

5. रेडियोधर्मी पदार्थ किसका उत्सर्जित करता है?

(A) अल्फा किरण
(B) बीटा किरण
(C) गामा किरण
(D) उपरोक्त सभी

6. परमाणु नाभिक के अवयव क्या होते है?

(A) इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन
(B) इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
(C) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
(D) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रॉन

7. गैस का सीधे ठोस में परिवर्तन क्या कहलाता है?

(A) ऊर्ध्वपातन
(B) संघनन
(C) वाष्पन
(D) उबलना

8. हीलियम के नाभिक में क्या होता है?

(A) केवल एक प्रोटॉन
(B) दो प्रोटॉन
(C) दो प्रोटॉन एवं दो न्यूट्रॉन
(D) एक प्रोटॉन एवं दो न्यूट्रॉन

9. हाइड्रोजन को जलाने से क्या बनेगा?

(A) ऑक्सीजन
(B) राख
(C) मिट्टी
(D) पानी

10. मोटर वाहनों से कौन सी गैस निकलती है?

(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोक्साइड
(C) मार्स गैस
(D) नाइट्रोजन ऑक्साइड

11. खाना बनाने में प्रयोग की जाने वाली गैस मुख्यतः कौन सी है?

(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोक्साइड
(C) मीथेन
(D) नाइट्रोजन व ऑक्सीजन गैस मिश्रण

12. स्टील की कठोरता बढ़ाने के लिए क्या मिलाया जाता है?

(A) कार्बन
(B) मैंगनीज
(C) सिलिकॉन
(D) क्रोमियम

13. यूरेनियम क्या काम आता है?

(A) चम्मच
(B) दवाइयां
(C) बिजली
(D) पैसा

14. कोयले का क्या उपयोग है?

(A) जलाने में
(B) खाने में
(C) दीवार बनाने में
(D) नाव बनाने में

15. हीरा किसका अपररूप है?

(A) सोने का
(B) चांदी का
(C) कार्बन का
(D) मिट्टी का