सामान्य विज्ञान

1. प्रतिवर्ती प्रतिलिपि की खोज किसके द्वारा हुई है?
Question Asked : [SSC संयुक्त स्नातक स्तर CGL Tier-I परीक्षा, 09-08-2015 द्वितीय पाली]

(A) बीडल तथा टैटम
(B) वाटसन तथा क्रिक
(C) टेमिन तथा बाल्टीमोर
(D) हर गोविंद खुराना

2. नैनो प्लग (Naino Plag) संबंधित है?
Question Asked : [UPPSC राजस्व निरीक्षक कानूनगो परीक्षा, 25-01-2015]

(A) एक छोटी बुलेट से
(B) एक छोटे सुनने के यंत्र से
(C) एक छोटे रॉकेट लॉन्चर से
(D) उपर्युक्त में से किसी से नहीं

3. विटीकल्चर (Viticulture) जाना जाता है?
Question Asked : [UPPSC राजस्व निरीक्षक कानूनगो परीक्षा, 25-01-2015]

(A) संतरे के उत्पादन से
(B) अंगूर के उत्पादन से
(C) सेब के उत्पादन से
(D) केसर के उत्पादन से

4. योग्यतम की उत्तरजीविता किससे संबंधित है?
Question Asked : [RAS PCS 1998]

(A) डार्विन
(B) लैमार्क
(C) मेण्डल
(D) वाइजमैन

5. जंपिंग जीन की खोज किसने की थी?
Question Asked : [RAS PCS 1998]

(A) गेगर जॉन मेण्डल
(B) टॉमस हट मॉर्गन
(C) बारबरा मैक्लिटॉक
(D) वॉटसन एवं क्रिक

6. डीएनए की संरचना किसने की?
Question Asked : [IB वैयक्तिक सहायक एवं कनिष्क आसूचना अधिकारी ग्रेड-III परीक्षा, 29-06-2014]

(A) न्यूरेबर्ग
(B) कैचेसीड
(C) वाट्सन एवं क्रिक
(D) लेडरबर्ग

7. चेचक के टीके की खोज किसने की थी?
Question Asked : [SSC 1992]

(A) जोन्स साल्क ने
(B) एडवर्ड जेनर ने
(C) रॉबर्ट स्प्री ने
(D) जॉन मार्शल ने

8. जीवाणुओं की खोज किसने की थी?
Question Asked : [RRB Ahmedabad DD/S PW Exam 17-10-2004]

(A) टोटम
(B) राफ्टर
(C) ल्यूवेन हॉक
(D) हाफनर

9. प्लाज्मा झिल्ली क्या होती है?
Question Asked : [NDA Exam 2004]

(A) अपारगम्य
(B) अर्धपारगम्य
(C) विभेदकीय पारगम्य
(D) ठोस

10. वन महोत्सव किससे संबंधित है?
Question Asked : [SSC MT NT Staff Exam 20-02-2011]

(A) पेड़ काटना
(B) पेड़ लगाना
(C) फसलों में वृद्धि
(D) पौधों का संरक्षण

11. ओजोन परत कहां पाई जाती है?
Question Asked : [SSC MT NT Staff Exam 20-02-2011]

(A) क्षोभमंडल
(B) आयनमंडल
(C) समतापमंडल
(D) बर्हिर्मंडल

12. ग्रीन हाउस प्रभाव का अर्थ है?
Question Asked : [RRB Bhubaneshwar GG Exam 2005]

(A) उष्णकटिबंधीय प्रदेशों में मकानों में प्रदूषण
(B) वायुमंडलीय ऑक्सीजन के कारण सौर ऊर्जा का विपाशन
(C) वायुमंडलीय कार्बन डाइऑक्साइड के कारण सौर ऊर्जा का विपाशन
(D) प्रदूषण रोकने के लिए ग्रीन हाउसों में खेती

13. अम्ल वर्षा क्यों होती है?
Question Asked : [RRB Bhubaneshwar GG Exam 2005]

(A) बादल तक पहुंच कर ठंडे होने वाले अम्ल वाष्प के कारण
(B) वर्षा के जल और कार्बन डाइऑक्साइड प्रदूषकों के मध्य प्रतिक्रिया के कारण
(C) बादल के जल एवं सल्फर डाइऑक्साइड प्रदूषकों के मध्य प्रतिक्रिया के फलस्वरूप
(D) बिजली चमकने और बादल फटने के मध्य जल वाष्प और विद्युत आवेश के बीच प्रतिक्रिया के फलस्वरूप

14. अम्ल वर्षा किसके कारण होती है?
Question Asked : RRB Bhubaneshwar GG Exam 2005

(A) CO2 + SO2
(B) NO2 + SO2
(C) CO2 + NO2
(D) CO2 + N2

15. ग्रीन हाउस प्रभाव क्या है?
Question Asked : [RRB Kolkata ASM Exam 2004]

(A) वायुमंडल में O2 की कमी से ताप में कमी
(B) वायुमंडजल में ऑक्सीजन की मात्रा में वृद्धि से ताप में वृद्धि
(C) वायुमंडल में CO2 की मात्रा में कमी से ताप में कमी
(D) वायुमंडल में CO2 की मात्रा में वृद्धि से ताप में वृद्धि