सामान्य विज्ञान

1. तने (Stems) का क्या कार्य है?
Question Asked : [MP PSC PT Exam 1999]

(A) संवहन करना
(B) संग्रह करना
(C) शाखायें एवं पत्तियां उत्पन्न करना
(D) उपर्युक्त सभी

2. प्रकाश संश्लेषण की प्रकाश अभिक्रिया कहां होती है?
Question Asked : [MP PSC PT Exam 1999]

(A) फ्रेट
(B) थैलेकॉयड
(C) स्ट्रोमा
(D) लिस्टर्नी

3. शकरकंद किसका रूपांतरण है?
Question Asked : [SSC Multi Tasking Staff Exam 16-02-2014]

(A) तना
(B) पत्ती
(C) जड़
(D) शल्कपत्र

4. पत्तियों का मुख्य कार्य क्या होता है?
Question Asked : [SSC Multi Tasking Staff Exam 16-02-2014]

(A) पौधे को हरा रंग प्रदान करना
(B) वाष्पोत्सर्जन करना
(C) रंध्रों के माध्यम से गैसों का विनिमय करना
(D) भोजन का निर्माण करना

5. फूलगोभी का कौन सा भाग खाया जाता है?
Question Asked : [RRB Gorakhpur-R Cum Eq Clerk/CA/TA/ ASM/GG/ Exam 09-01-2005]

(A) फल
(B) पुष्पक्रम
(C) पुष्प
(D) कलिका

6. सबसे बड़ा फूल किस पौधे का होता है?
Question Asked : [RRB Channai AJE Exam 12-09-2004]

(A) मकोय
(B) सूरजमुखी
(C) रेफ्लीशिया
(D) साइकस

7. अंडे से नया-नया निकला टैडपोल किसके माध्यम से श्वास लेता है?
Question Asked : [SSC CGL Tier-I पुर्नपरीक्षा, 2013, 20-07-2014 प्रथम पाली]

(A) फेफड़ों से
(B) बाहरी गलफड़ों से
(C) भीतरी गलफड़ों से
(D) उपर्युक्त सभी से

8. चोंच (Beak) किससे बनती है?
Question Asked : [SSC CAPFs SI CISF ASI SI 22-06-2014]

(A) गाल
(B) जबड़े
(C) दांत
(D) इनमें से कोई नहीं

9. सबसे बड़ी कोशिका कौन सी होती है?
Question Asked : [RRB ASM Exam 2007]

(A) शुतुरमुर्ग का अंडा
(B) मुर्गी का अंडा
(C) मानव रक्त कोशिका
(D) तंत्रिका कोशिका

10. सबसे अधिक आयु किस जंतु की होती है?
Question Asked : [Rajasthan PSC PT Exam 2001]

(A) कछुआ
(B) हाथी
(C) बंदर
(D) मनुष्य

11. जोंक (Leech) क्या होता है?
Question Asked : [RRB Bhopal ASM Exam 2003]

(A) सहजीवी
(B) परजीवी
(C) मृतोपजीवी
(D) केंचुए वर्ग से

12. उभयचर (Amphibians) का अर्थ क्या है?
Question Asked : [BPSC 2011]

(A) जल में पाये जाने वाले जीव
(B) जल और थल पर जीवनयापन करने वाले जंतु
(C) जल में पाया जाने वाली एक मादा प्राणी
(D) जल की एक मछली

13. वर्मीकम्पोस्टिंग (Vermicomposting) किससे की जाती है?
Question Asked : [SSC CGL Tier-I 2013, 20-07-2014]

(A) फंगस
(B) बैक्टीरिया
(C) कृमि
(D) पशु

14. लैटिन में वायरस का क्या अर्थ है?
Question Asked : [SSC CGL Tier-I 2013, 20-07-2014]

(A) मधुर
(B) लघु
(C) तरल
(D) विष

15. सजीव और निर्जीव के बीच की कड़ी क्या होती है?
Question Asked : [SSC Mat. PT Exam 2001]

(A) अमीबा
(B) वायरस
(C) बैक्टीरिया
(D) पैरामीशियम