सामान्य विज्ञान

1. दक्षिण पश्चिम मानसून के तत्काल बाद बोई गई फसल को क्या कहते है?
Question Asked : [SSC MT NT Staff Exam 27-02-2011]

(A) रबी
(B) खरीफ
(C) वर्षापुष्ट
(D) शुष्क खेती

2. नींबू का कैंकर रोग किसके कारण होता है?
Question Asked : [Jharkhand PSC PT Exam 2003]

(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) कवक
(D) प्रोटोजोआ

3. पौधे किसकी अधिकता के कारण मुरझाने लगते हैं?
Question Asked : [UPPSC अधीनस्थ कृषि सेवा ग्रेड-III परीक्षा, 30-03-2014]

(A) अवशोषण
(B) श्वसन
(C) वाष्पीकरण
(D) वाष्पोत्सर्जन

4. लौंग पौधे के किस भाग से प्राप्त होता है?
Question Asked : [RAS PCS 1998]

(A) शुष्क पत्तियां
(B) शष्क तनें
(C) शुष्क बीज
(D) शुष्क पुष्प कली

5. सेलुलोज किसका बना होता है?
Question Asked : [RAS PCS 1998]

(A) ग्लूकोज
(B) सुक्रोज
(C) फ्रुक्टोज
(D) प्रोटीन

6. पादप रोगों का सबसे अधिक उत्तरदायी कारक है?
Question Asked : [RRB 1992]

(A) फफूंदी
(B) जीवाणु
(C) विषाणु
(D) प्रोटोजोआ

7. फूल किसका रूपांतरण है?
Question Asked : [CDS 2000]

(A) कली का
(B) पत्ती का
(C) जड़ का
(D) प्ररोह का

8. केले में बीज क्यों नहीं पाया जाता है?
Question Asked : [CDS 1992]

(A) केले में बीजाण्ड नहीं होता है
(B) केले में परागण नहीं होता है
(C) केले में पुंकेसर नहीं होते हैं
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

9. दालचीनी पेड़ के किस भाग से प्राप्त की जाती है?
Question Asked : [CDS Exam 1992]

(A) पत्ते
(B) तना
(C) छाल
(D) जड़

10. पालक के पत्तों में किसकी मात्रा सबसे अधिक होती है?
Question Asked : [RRB 1990]

(A) विटामिन
(B) आयरन
(C) खनिज
(D) कार्बोहाइड्रेट

11. कुनैन किस पेड़ की छाल से निकाली जाती है?
Question Asked : [IAS PT 1995]

(A) यूकेलिप्टस
(B) सिनकोना
(C) नीम
(D) देवदार

12. हरे फलों को कृत्रिम ढंग से पकाने हेतु प्रयुक्त गैस है?
Question Asked : [IAS PT 1995]

(A) एसीटिलीन
(B) हाइड्रोजन
(C) कार्बन डाई ऑक्साइड
(D) इथेन

13. टमाटर का रंग पकने पर लाल क्यों हो जाता है?
Question Asked : [IAS PT Exam 1995]

(A) क्लोरोप्लास्ट, क्रोमोप्लास्ट नामक वर्णक में परिवर्तित हो जाता है
(B) कोशिकाओं में एंथेसायनिन पैदा हो जाता है
(C) क्लोरोप्लास्ट, साइटोप्लाज्म में परिवर्तित हो जाता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

14. यीस्ट किसका महत्वपूर्ण स्रोत है?
Question Asked : [RRB Bangalore GG 2003]

(A) प्रोटीन
(B) विटामिन-A
(C) विटामिन-B
(D) राइबोफ्लेविन

15. पेनिसिलिन किससे प्राप्त किया जाता है?
Question Asked : [RRB Kolkata GG Exam 2002]

(A) पेनिसीलीयम क्रोइसोजेनम
(B) पेनिसीलीयम नौटेटम
(C) पेनिसीलीयम ईटलिकम
(D) पेनिसीलीयम राक्यूफोर्टी