सामान्य विज्ञान

1. भारत में उष्णकटिबंधीय वर्षा वन कहां पाए जाते हैं?
Question Asked : [RRB Bangalore ASM Exam 2004]

(A) मध्यप्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) असम

2. नीली क्रांति किस क्षेत्र से संबंधित है?
Question Asked : [SSC 2000]

(A) मछली
(B) दाल
(C) दुग्ध
(D) फूल

3. भैंस का गर्भकाल कितने दिनों का होता है?
Question Asked : [SSC 2000]

(A) 270 दिन
(B) 278 दिन
(C) 282 दिन
(D) 308 दिन

4. दूध में कौन सा प्रोटीन पाया जाता है?
Question Asked : [BPSC 2011]

(A) केसीन
(B) एल्ब्यूमिन
(C) ग्लोबिन
(D) इनमें से सभी

5. घी में वसा की मात्रा कितनी होती है?
Question Asked : [SSC 1995]

(A) 90%
(B) 95%
(C) 99%
(D) 100%

6. दुधारू गाय की मुख्य पहचान क्या होती है?
Question Asked : [BPSC 1998]

(A) अयन पूर्ण विकसित होता है
(B) दुग्ध नलिका उभरी होती है
(C) दुग्ध नलिका टेढ़ी-मेढ़ी होती है
(D) उपर्युक्त सभी

7. पाश्चुरीकरण में दूध गर्म किया जाता है?
Question Asked : [NDA 2008]

(A) 0°C पर
(B) 32°C पर
(C) 62°C पर
(D) 100°C पर

8. ऊंट अपने कूबड़ का उपयोग किस लिए करता है?
Question Asked : [RAS PCS 2011]

(A) जल के संग्रह के लिए
(B) वसा के संग्रह के लिए
(C) तापमान के नियम के लिए
(D) शरीर का संतुलन बनाये रखने के लिए

9. एशिया की अंडों की टोकरी किसे कहा जाता है?
Question Asked : [RAS PCS 2011]

(A) जम्मू कश्मीर
(B) गुजरात
(C) आंध्र प्रदेश
(D) पश्चिम बंगाल

10. शहद में जल की मात्रा लगभग कितने प्रतिशत होती है?
Question Asked : [CDS 1995]

(A) 10%
(B) 15%
(C) 17%
(D) 21%

11. मुर्गियों की सबसे खतरनाक बीमारी कौन सी है?
Question Asked : [SSC 1992]

(A) चेचक
(B) रानीखेत
(C) पूलोरम
(D) कॉन्क्सिडियोसिस

12. जैविक खेती के घटक कौन-से हैं?
Question Asked : [UPPSC अधीनस्थ कृषि सेवा ग्रेड-III परीक्षा, 30-03-2014]

(A) कार्बनिक खादें
(B) जैव उर्वरक
(C) जैव कीटनाशी
(D) उपरोक्त सभी

13. कुफरी चमत्कार किस फसल की प्रजाति है?
Question Asked : [SSC 2011]

(A) आलू
(B) कपास
(C) मूली
(D) शंकरकंद

14. हरित बाली रोग किस फसल से संबंधित है?
Question Asked : [RRB 1990]

(A) सरसों
(B) धान
(C) बाजरा
(D) मूंगफली

15. टिक्का रोग किस फसल से संबंधित है?
Question Asked : [NDA 2008]

(A) सरसों
(B) धान
(C) बाजरा
(D) मूंगफली