सामान्य विज्ञान

1. एक कृत्रिम उपग्रह में विद्युत ऊर्जा का स्त्रोत क्या होता है?
Question Asked : [UP PSC 2000]

(A) थर्मोपाइल
(B) सौर सेल
(C) डाइनेमो
(D) लघु नाभिकीय रिएक्टर

2. एम्पियर घंटा (Ampere-hour) किसका मात्रक है?
Question Asked : [RRB Ranchi, ASM Exam 08-08-2004]

(A) शक्ति
(B) ऊर्जा
(C) धारा की प्रबलता
(D) आवेश की मात्रा

3. शुष्क सेल में किस तरह की ऊर्जा निहित होती है?
Question Asked : [RRB Ranchi, ASM Exam 08-08-2004]

(A) यांत्रिक
(B) वैद्युत
(C) रासायनिक
(D) ताप

4. विद्युत मात्रा की इकाई क्या है?
Question Asked : [SSC CPO Sub Insp Exam 05-09-2004]

(A) एम्पीयर
(B) ओम
(C) वोल्ट
(D) कूलांब

5. बिजली के बल्ब का फिलामेंट किसका बना होता है?
Question Asked : [SSC CPO Sub Insp Exam 05-09-2004]

(A) नाइक्रोम का
(B) लोहे का
(C) टंगस्टन का
(D) कान्स्टंटन का

6. बैटरी के प्रचालन का मूल सिद्धांत क्या है?
Question Asked : [SSC CPO Sub Insp Exam 05-09-2004]

(A) अम्ल आधारित अंतर्किया
(B) अपोहन (डायालाइसिस)
(C) विद्युत-अपघट्य
(D) उपापचयन

7. किस धातु की चालकता सबसे अधिक होती है?
Question Asked : [SSC CPO Sub Insp Exam 05-09-2004]

(A) तांबा
(B) सोना
(C) चांदी
(D) लोहा

8. विद्युत का सबसे अच्छा सुचालक कौन सा है?
Question Asked : [SSC CPO Sub Insp Exam 05-09-2004]

(A) शुष्क वायु
(B) कागज
(C) मिट्टी का तेल
(D) ग्रेफाइट

9. विद्युत उत्पन्न करने के लिए कौन-सी धातु का उपयोग होता है?
Question Asked : [BPSC 47TH PT Exam 24-04-2005]

(A) यूरेनियम
(B) लोहा
(C) तांबा
(D) एल्युमीनियम

10. चुंबकीय सुई किस तरफ संकेत करती है?
Question Asked : [BPSC 47TH PT Exam 24-04-2005]

(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) आकाश

11. मैग्नेटिक फ्लक्स का मात्रक क्या है?
Question Asked : [RRB AJE S/T Exam 11-04-2004]

(A) वेबर
(B) ऐम्पियर
(C) टेस्ला
(D) कूलंब

12. प्रेरकत्व का मात्रक क्या है?
Question Asked : [RRB AJE S/T Exam 11-04-2004]

(A) ओम
(B) इंडक्टिव-रियेक्टेंस
(C) इंडक्टर
(D) हेनरी

13. किस कोशिकांग को आत्महत्या की थैली कहते हैं?
Question Asked : [RRB Chennai AJE Exam 12-09-2004]

(A) इण्डोप्लाज्मिक रेटिकुलम
(B) लाइसोसोम
(C) केंद्रक
(D) सेंट्रोसोम

14. केन्द्रक का विभाजन क्या कहलाता है?
Question Asked : [RRB Ranchi, TA Exam 30-01-2005]

(A) साइटोकाइनेसिस
(B) कैरियोकाइनेसिस
(C) प्रोटोकाइनेसिस
(D) डाइकोनेसिस

15. मनुष्य में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है?
Question Asked : [RRB AJE S/T Exam 11-04-2004]

(A) 20 गुणसूत्र
(B) 40 गुणसूत्र
(C) 46 गुणसूत्र
(D) 56 गुणसूत्र