सामान्य विज्ञान

1. सूर्य से सबसे नजदीक ग्रह कौन सा है?
Question Asked : [RRC दिल्ली रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 16-11-2014 प्रथम पाली]

(A) शनि
(B) वृहस्पति
(C) मंगल
(D) बुध

2. पृथ्वी की गोलाकार छाया चन्द्रमा पर कब पड़ती है?
Question Asked : [बिहार SSC CGL मुख्य परीक्षा 27-01-2013]

(A) चंद्रग्रहण के समय
(B) आंशिक सूर्यग्रहण के समय
(C) पूर्ण सूर्यग्रहण के समय
(D) उपर्युक्त में से कभी नहीं

3. सबसे अधिक तेज कक्षीय गति वाला ग्रह कौनसा है?
Question Asked : [बिहार SSC CGL मुख्य परीक्षा 27-01-2013]

(A) बुध
(B) बृहस्पति
(C) शनि
(D) पृथ्वी

4. आकाश में सबसे चमकदार तारा कौन है?
Question Asked : [बिहार SSC CGL मुख्य परीक्षा 27-01-2013]

(A) प्रोक्समा सेन्तोरी
(B) बर्नार्ड
(C) नेबूला
(D) सिरियस

5. गैलीलियो गैलिली कौन थे?
Question Asked : [बिहार SSC CGL मुख्य परीक्षा 27-01-2013]

(A) खगोल विज्ञानी
(B) उपन्यासकार
(C) संगीतकार
(D) टेनिस चैम्पियन

6. इसरो (ISRO) का फुल फॉर्म क्या है?
Question Asked : [बिहार SSC CGL मुख्य परीक्षा 27-01-2013]

(A) इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन
(B) इंडियन सैटेलाइट रिमोट ऑर्गेनाइजेशन
(C) इंडियन शटल रिसर्च ऑफिस
(D) इंटरनेशनल सैटेलाइट रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन

7. चाँद पर उतरने वाला पहला मनुष्य कौन था?
Question Asked : [बिहार SSC CGL मुख्य परीक्षा 27-01-2013]

(A) यूरी गागरिन
(B) नील आर्मस्ट्रांग
(C) राकेश शर्मा
(D) रॉबर्ट मेडेरीज

8. रात्रि को आकाश में कौन-सा ग्रह लाल दिखता है?
Question Asked : [बिहार SSC CGL मुख्य परीक्षा 27-01-2013]

(A) बुध
(B) मंगल
(C) वृहस्पति
(D) शनि

9. ओजोन छिद्र सबसे अधिक किसके ऊपर बन रहा है?
Question Asked : [बिहार SSC CGL मुख्य परीक्षा 27-01-2013]

(A) अफ्रीका
(B) भारत
(C) अंटार्कटिका
(D) यूरोप

10. सौर ऊर्जा (Solar Energy) का स्त्रोत है
Question Asked : [बिहार SSC CGL मुख्य परीक्षा 27-01-2013]

(A) नाभिकीय विखंडन
(B) गुरुत्वीय संकुचन
(C) दहन
(D) नाभिकीय संलयन

11. विद्युत चुंबकीय तरंगें क्या होती हैं?
Question Asked : [SSC 2008]

(A) एक्स किरणें
(B) बीटा किरणें
(C) पराश्रव्य किरणें
(D) अल्फा किरणें

12. सिल्वा (SILVA) क्या है?
Question Asked : [NDA 2008]

(A) एड्स की नवीनतम औषधि
(B) नव उत्पादित समस्थानिक
(C) फ्रांस द्वारा प्रायोजित यूरेनियम संवर्धन की परमाणु लेजर विधि
(D) क्रायोजेनिक इंजन का ईंधन

13. तारापुर परमाणु संयंत्र कहाँ स्थित है?
Question Asked : [SSC Combined Matric Level PT Exam 30-03-2008]

(A) राजस्थान
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) उत्तर प्रदेश

14. भारत में स्थापित पहला परमाणु संयंत्र कौन सा है?
Question Asked : [SSC Combined Matric Level PT Exam 30-03-2008]

(A) कैंसर चिकित्सा में
(B) ह्रदय की चिकित्सा में
(C) आंख की चिकित्सा में
(D) गुर्दे की चिकित्सा में

15. लेजर बीम का उपयोग किसमें होता है?
Question Asked : [SSC Grad PT 2000]

(A) कैंसर चिकित्सा में
(B) ह्रदय की चिकित्सा में
(C) आंख की चिकित्सा में
(D) गुर्दे की चिकित्सा में