सामान्य विज्ञान

1. कोशिका झिल्ली कहां पाई जाती है?
Question Asked : [RRB Chennai AJE Exam 12-09-2004]

(A) पादप कोशिका में
(B) पशु कोशिका में
(C) पादप एवं पशु कोशिका दोनों में
(D) पादप या पशु, दोनों कोशिका में नहीं

2. जीवन की उत्पत्ति किस काल में हुई?
Question Asked : [RRB Chennai AJE Exam 12-09-2004]

(A) प्रोटीरेजोइक
(B) मीसोजोइक
(C) पैलियोजोइक
(D) प्रीकैम्ब्रियन

3. कोशिका झिल्ली किसकी बनी होती है?
Question Asked : [MPPCS 1992]

(A) प्रोटीन एवं लिपिड
(B) प्रोटीन, लिपिड एवं कम मात्रा में डी एन ए
(C) कार्बोहाइडेट्रस
(D) प्रोटीन एवं सेलुलोज

4. ए टी पी का निर्माण किसके द्वारा होता है?
Question Asked : [BPSC 2005]

(A) माइटोकॉन्ड्रिया (Mitochondria)
(B) पर्णहरित (Chlorophyll)
(C) राइबोसोम्स (Ribosomes)
(D) गॉज्जीबॉडी (Golgibodies)

5. मानव की उत्पत्ति किस युग में हुई?
Question Asked : [SSC Gr PT Exam 2000]

(A) पैलिओसीन युग में
(B) मायोसीन युग में
(C) प्लायोसीन युग में
(D) ओलिगोसीन युग में

6. किस कोशिका का शक्ति ग्रह कहा जाता है?
Question Asked : [SSC Gr PT Exam 2000]

(A) केंद्रक
(B) राइबोसोम
(C) सूत्रकणिका
(D) कोशिका द्रव्य/जीवद्रव्य

7. मानव शरीर की सबसे लंबी कोशिका कौन सी है?
Question Asked : [SSC Gr PT Exam 2000]

(A) पेशी कोशिका
(B) उपकला कोशिका
(C) त्वचा कोश्किा
(D) तंत्रिका कोशिका

8. प्रकाश के वेग को किसने मापा था?
Question Asked : [UP PSC 1998]

(A) रोमर द्वारा
(B) न्यूटन के द्वारा
(C) गैलिलियो के द्वारा
(D) आइंस्टाइन के द्वारा

9. नाविक दिक्सूचक में कितने बिंदु होते हैं?
Question Asked : [UP PSC 1996]

(A) 64 बिंदु
(B) 32 बिंदु
(C) 24 बिंदु
(D) 8 बिंदु

10. सापेक्ष आर्द्रता किससे मापी जाती है?
Question Asked : [UP PSC 1996]

(A) हाइड्रोमीटर से
(B) हाइग्रोमीटर से
(C) लैक्टोमीटर से
(D) पोटेन्शियोमीटर से

11. इलेक्ट्रिक लैंप का आविष्कार किसने किया?
Question Asked : [RRB Kolkata, Bhubasneshwar Traffic Apprentice 2002]

(A) फोर्ड ने
(B) मार्कोनी ने
(C) एडिसन ने
(D) इनमें से कोई नहीं

12. मैनोमीटर का उपयोग किसके लिए किया जाता है?
Question Asked : [RRB Kolkata, Bhubasneshwar Traffic Apprentice 2002]

(A) छोटी दूरी मापने के लिए
(B) आर्द्रता मापने के लिए
(C) धारा में उतार चढ़ाव मापने के लिए
(D) दाब मापने के लिए

13. बैरोमीटर का आविष्कार किसने किया था?
Question Asked : [RRB Kolkata, Bhubasneshwar Traffic Apprentice 2002]

(A) लॉर्ड कैल्विन
(B) एल्फ्रेड केच्लर
(C) सर बर्नार्ड काट्ज
(D) इवान जेलिस्टा टोरिसेली

14. वायुमंडलीय दबाव को मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग होता है?
Question Asked : [RRB Kolkata, Bhubasneshwar Traffic Apprentice 2002]

(A) स्फिग्मोमैनोमीटर
(B) हाइग्रोमीटर
(C) एल्टीमीटर
(D) बैरोमीटर

15. दो वस्तुओं के मध्य कोणीय दूरी मापन के लिए कौन-सा यंत्र प्रयुक्त होता है?
Question Asked : [RRB Kolkata, Bhubasneshwar Traffic Apprentice 2002]

(A) सेक्सटैंट
(B) टेलस्टार
(C) स्फीरोमीटर
(D) रीफैक्ट्रोमीटर