सामान्य विज्ञान

1. जाति शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था?
Question Asked : [IAS PT Exam 2005]

(A) अरस्तू
(B) लिनीयस
(C) जॉन रे
(D) थियोफ्रास्टस

2. चेचक के टीके का आविष्कार किसने किया था?
Question Asked : [RRC मुंबई ग्रुप डी परीक्षा, 01-12-2013 प्रथम पाली ]

(A) एडवर्ड जेनर
(B) लुईस पाश्चर
(C) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(D) होपकाईन्ड

3. नेफ्रोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है?
Question Asked : [RRC हाजीपुर ग्रुप 'डी' परीक्षा, 01-12-2013 प्रथम पाली]

(A) गुर्दे
(B) जिंगर
(C) तंत्रिका-तंत्र
(D) नवजात

4. आनुवंशिकता का पिता किसे कहा जाता है?
Question Asked : [RRB ईस्टर्न रेलवे, कोलकाता ग्रुप 'डी' परीक्षा, 02-11-2014 द्वितीय पाली]

(A) रॉबर्ट हुक
(B) जी जे मेंडेल
(C) चार्ल्स डार्विन
(D) ह्राूगो डी व्रीज

5. पेनिसिलिन की खोज किसने की थी?
Question Asked : [MP PCS 2008]

(A) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(B) आर कोच
(C) ई जेनर
(D) सैम्पसन

6. बैक्टीरिया की खोज किसने की थी?
Question Asked : [BPSC 1992]

(A) लुई पाश्चर ने
(B) एंटोनी वॉन ल्यूवेन्हॉक ने
(C) रॉबर्ट हुक ने
(D) टोरीसेली ने

7. पेनिसिलिन किससे प्राप्त किया जाता है?
Question Asked : [SSC MT NT Staff Exam 27-02-2011]

(A) फफूंद
(B) शैवाल
(C) वायरस
(D) जीवाणु

8. न्यूक्लिक अम्ल की खोज किसने की थी?
Question Asked : [RRB Kolkata ASM Exam 2005]

(A) वाटसन
(B) क्रिक
(C) श्लीडेन
(D) मिशर

9. कोशिका का आविष्कार किसने किया था?
Question Asked : [RRB Rachi CC Exam 2004]

(A) श्वान
(B) श्लीडेन
(C) रॉबर्ट हुक
(D) ल्यूवेनहॉक

10. प्रोटीन की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी?
Question Asked : [RRB Gorakh GG Exam 2005]

(A) लीनियस
(B) ब्लोर
(C) बेंड्रा
(D) बर्जीलियस

11. रक्त परिसंचरण की खोज किसने की थी?
Question Asked : [NDA Exam 2005]

(A) विलियम हॉकिंस
(B) लैण्डस्टीनर
(C) विलियम हार्वे
(D) जिम्बरमैन

12. ऊतकों का अध्ययन क्या कहलाता है?
Question Asked : [RRB Gorakhpur-R Cum Eq Clerk/ CA/TA/ASM/GG/Exam 09-01-05]

(A) इकोलॉजी
(B) सीरोलॉजी
(C) हिस्टोलॉजी
(D) साइटोलॉजी

13. केंद्रक की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी?
Question Asked : [RRB Chennai AJE Exam 12-09-2004]

(A) रॉबर्ट हुक
(B) श्वान
(C) रॉबर्ट ब्राउन
(D) लैमार्क

14. पौधों में अर्धसूत्री विभाजन कहां होता है?
Question Asked : [RRB Chennai AJE Exam 12-09-2004]

(A) जड़ में
(B) तने में
(C) परागकोष में
(D) परागकण में

15. आनुवंशिकता की इकाई क्या है?
Question Asked : [RRB Chennai AJE Exam 12-09-2004]

(A) केंद्रक
(B) गुणसूत्र
(C) केंद्रकाभ
(D) वंश प्ररूप (जीन)