सामान्य विज्ञान

1. जैव विकास को सर्वप्रथम किसने समझाया था?

(A) न्यूटन
(B) आइंस्टाइन
(C) चार्ल्स डार्विन
(D) लैमार्क

2. पुरुष जीन किसमें संघटन होता है?

(A) XX
(B) XY
(C) X
(D) Y

3. जेनेटिक्स में किसका अध्ययन किया जाता है?

(A) मेन्डेल का नियम
(B) जैव विकास
(C) डी.एन.ए. संरचना
(D) आनुवंशिकता और विचरण

4. पोलियो की दवा कब पिलाई जाती है?

(A) 1 साल
(B) 10 साल
(C) 15 साल
(D) 20 साल

5. मलेरिया कौन से मच्छर के काटने से होता है?

(A) छोटे मच्छर
(B) काले मच्छर
(C) पैरासाइट वाले मच्छर
(D) सफेद मच्छर

6. एड्स रोग किसके द्वारा होता है?

(A) पानी
(B) जीवाणु
(C) विषाणु
(D) फफूंद

7. एंथ्रेक्स बीमारी का क्या कारण है?

(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) माइकोप्लाज्मा
(D) शैवाल

8. ग्लूकोमा क्यों होता है?

(A) कानों का एक रोग
(B) आंखों का एक रोग
(C) आंतों का एक रोग
(D) बालों का एक रोग

9. कीड़े के काटने से कौनसा रोग होता है?

(A) स्कर्वी रोग
(B) डेंगू रोग
(C) निमोनिया रोग
(D) दमा रोग

10. अल्जाइमर रोग में मानव शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है?

(A) कान
(B) मस्तिष्क
(C) आंख
(D) पेट

11. एड्स की बीमारी किससे होती है?

(A) हेलमिन्थ
(B) जीवाणु
(C) कवक
(D) विषाणु

12. आंत्र ज्वर रोग किस अंग को प्रभावित करता है?

(A) फेफड़ा
(B) रीढ़ की हड्डी
(C) शरीर के जोड़
(D) आंत

13. पित्त का उत्सर्जन किसके द्वारा होता है?

(A) अग्नयाशय द्वारा
(B) यकृत द्वारा
(C) तिल्ली द्वारा
(D) उदर द्वारा

14. मानव शरीर में कौन-सी ग्रंथि जोड़े में मौजूद रहती हैं?

(A) अधिवृक्क
(B) यकृत
(C) अग्न्याशय
(D) पीनियल

15. विटामिन C का रासायनिक नाम क्या है?

(A) एस्कोर्बिक एसिड
(B) पाईरीडोक्सीन
(C) थाइमिन
(D) बायोटिन