सामान्य विज्ञान

1. भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
Question Asked : [UPPSC अधीनस्थ कृषि सेवा ग्रेड-III परीक्षा, 30-03-2014]

(A) लखनऊ में
(B) कानपुर में
(C) जयपुर में
(D) जबलपुर में

2. भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
Question Asked : [UPPSC अधीनस्थ कृषि सेवा ग्रेड-III परीक्षा, 30-03-2014]

(A) लखनऊ में
(B) कोयम्बटूर में
(C) पटना में
(D) शाहजहांपुर में

3. राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी कहाँ स्थित है?
Question Asked : [भारतीय डाक विभाग पोस्टल असिस्टेंट/सॉटिंग असिस्टेंट परीक्षा, 04-05-2014 झारखंड क्षेत्र]

(A) देहरादून
(B) हैदराबाद
(C) दिल्ली
(D) ईटानगर

4. अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
Question Asked : [RRB 1998]

(A) पेइचिंग
(B) कराची
(C) लास बानोस
(D) कटक

5. फाइकोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है?
Question Asked : [CDS 1992]

(A) शैवाल (Algae)
(B) कवक (Fungus)
(C) जीवाणु (Bacteria)
(D) विषाणु (Virus)

6. राष्ट्रीय वनस्पति उद्यान कहाँ पर स्थित है?
Question Asked : [RRB पटना रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 08-12-2013]

(A) बेंगलुरु में
(B) दिल्ली में
(C) बंबई में
(D) लखनऊ में

7. सब्जियों की खेती को क्या कहते हैं?
Question Asked : [RRB पटना रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 08-12-2013]

(A) हार्टीकल्चर
(B) एग्रीकल्चर
(C) ओलेरीकल्चर
(D) फ्लोरीकल्चर

8. झाड़ियों के अध्ययन को क्या कहते हैं?
Question Asked : [RRB Ranchi Asst Driver Diesel/Electric 2003]

(A) एंथोलॉजी
(B) पोयोलॉजी
(C) पालिनोलॉजी
(D) डेण्डोलॉजी

9. पुष्पों का अध्ययन क्या कहलाता है?
Question Asked : [IAS PT Exam 2001]

(A) एंथोलॉजी
(B) फ्रिनोलॉजी
(C) एग्रेस्टोलॉजी
(D) पालिनोलॉजी

10. जीव विज्ञान के जनक किसे कहा जाता है?
Question Asked : [RRB पटना रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 08-12-2013]

(A) अरस्तू
(B) डार्विन
(C) लैमार्क
(D) हिप्पोक्रेटस

11. कोशिका में केन्द्रक की खोज किसने की थी?
Question Asked : [IAS PT Exam 2001]

(A) रॉबर्ट ब्राउन
(B) चार्ल्स डार्विन
(C) मेन्डल
(D) श्लीडेन

12. आनुवंशिकी शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
Question Asked : [IAS PT Exam 2001]

(A) विलियम वैटसन
(B) ग्रेगर जॉन मेंडल
(C) चार्ल्स रॉबर्ट डार्विन
(D) हयूगो डी-ब्रिज

13. कोशिका सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था?
Question Asked : [UP PSC 1996]

(A) हक्सेल
(B) लैमार्क
(C) ट्रैविरेनस
(D) श्वान एवं श्लीडेन

14. जीव विज्ञान शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
Question Asked : [RRB Ranchi Asst Driver Diesel/Electric 2003]

(A) अरिस्टोटल द्वारा
(B) लैमार्क तथा ट्रेविरेनस द्वारा
(C) लैमार्क द्वारा
(D) ट्रैविरेनस द्वारा

15. डी.एन.ए. संश्लेषण का प्रतिपादन किसने किसने किया था?
Question Asked : [RRB Ranchi Asst Driver Diesel/Electric 2003]

(A) ओचोआ
(B) कॉर्नबर्ग
(C) जॉनसन
(D) बेटसन