सामान्य विज्ञान

1. किस जंतु में बाहरी तथा अंतः कंकाल दोनों पाये जाते हैं?
Question Asked : MP PSC PT Exam 2003

(A) केंचुआ
(B) जोंक
(C) चिड़िया
(D) सांप

2. रेलगाड़ियों में डायनेमोमीटर कार का प्रयोग किसलिए होता है?

(A) डाइनिंग सुविधा के लिए
(B) सैनिक उद्देश्य के लिए
(C) पर्यटकों के लिए
(D) पटरियों की अवस्था रिकॉर्ड करने के लिए

3. रेल की पटरी किस धातु की बनी होती है?

(A) मृदु इस्पात की
(B) क्रोम इस्पात की
(C) उच्च गति इस्पात की
(D) निम्न में से कोई नहीं

4. सुरंग निर्माण में कौन-सा रेल इंजन प्रयोग किया जाता है?

(A) भाप रेल इंजन
(B) विद्युत रेल इंजन
(C) स्टोरेज बैटरी रेल इंजन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

5. तापमान को किससे मापा जाता है?

(A) ऑनिमोमीटर
(B) थर्मामीटर
(C) भूकंपमान
(D) बैरोमीटर

6. सापेक्ष आर्द्रता किससे मापा जाता है?

(A) अनिमोमीटर
(B) थर्मोमीटर
(C) क्रोनोमीटर
(D) हाइग्रोमीटर

7. पराबैंगनी किरणों की खोज किसने की थी?

(A) रदरफोर्ड
(B) जोहान विल्हेम रिटर
(C) विलियम हर्सेल
(D) ऑगस्ट काम्टे

8. रिमोट कंट्रोल का आविष्कार किसने किया?

(A) निकोला टेस्ला
(B) रोबेर्त अडलर
(C) यूजिन पोली
(D) स्टीव वोजनीयक

9. दो वस्तुओं के बीच कोणीय दूरी किससे मापा जाता है?

(A) स्पेक्ट्रोस्कोप
(B) स्पेक्ट्रोस्कोप
(C) स्पेरोमीटर
(D) षष्ठक

10. हवा की गति किससे मापी जाती है?

(A) एनीमोमीटर
(B) टैकोमीटर
(C) बैरोमीटर
(D) भूंकम्पमान

11. गाय के दूध का पीला रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है?
Question Asked : [RRB 2008]

(A) जैन्थोफिल
(B) राइबो​फ्लैविन
(C) केसीन
(D) रिब्यूलोज

12. सोयाबीन में क्या पाया जाता है?
Question Asked : [RRB राजस्व निरीक्षक, कानूनगो परीक्षा, 25-01-2015]

(A) प्रोटीन
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) वसा
(D) खनिज

13. कुनैन (Kunain) किससे प्राप्त होता है?
Question Asked : [RRB ईस्टर्न रेलवे परीक्षा, 09-11-2014 द्वितीय पाली]

(A) शहतूत के पेड़ (mulberry tree)
(B) युकेलिप्टस के पेड़ (euclayptus tree)
(C) सिनकोना पेड़ (cinchona plant)
(D) कोको के पेड़ (cocoa plant)

14. कुनैन नामक औषधि प्राप्त होती है?
Question Asked : [SSC CGL Tier-I परीक्षा, 26-10-2014]

(A) सिनकोटा के पौधे से
(B) मनी प्लांट से
(C) यूकेलिप्टस के पौधे से
(D) ऐकोनाइट के पौधे से

15. प्रथम एंटीबायोटिक की खोज किसने की थी?
Question Asked : [SSC संयुक्त स्नातक स्तर CGL Tier-I परीक्षा, 09-08-2015 द्वितीय पाली]

(A) डब्लू फ्लोमिंग
(B) सी वाक्समैन
(C) लुईस पास्चर
(D) ऐ फ्लेमिंग