सामान्य विज्ञान

1. लंबे पौधों में पानी किस क्रिया से ऊपर चढ़ता है?
Question Asked : RRB Ranchi, TA Exam 30-01-2005

(A) मूलदाब
(B) ससंजन
(C) स्फीति दाब
(D) परासरण दाब

2. पादपों में जल का परिवहन क्या कहलाता है?
Question Asked : RRB Ahemdabad, DD/SPW Exam 17-10-2004

(A) रसारोहरण
(B) रसाकर्षण
(C) उत्सर्जन
(D) वाष्पोत्सर्जन

3. जड़ का सबसे मुख्य भाग कौन सा होता है?
Question Asked : RRB Ahemdabad, DD/SPW Exam 17-10-2004

(A) प्रविभाजी प्रदेश
(B) परिपक्व प्रदेश
(C) मूलटोप
(D) मूलरोम प्रदेश

4. फलीदार पौधों में किस प्रकार की जड़ें पायी जाती हैं?
Question Asked : RRB Secunderabed TA Exam 22-08-2004

(A) शंकुरूपी जड़ें
(B) ग्रंथिका जड़ें
(C) गांठदार जड़ें
(D) चूषकी जड़ें

5. संसार में सबसे अधिक तीव्रता से कौन काटता है?
Question Asked : UPSSC सहायक/स्टेनोग्राफर परीक्षा, 31-05-2013

(A) ऑस्ट्रेलिया की गिलहरी
(B) भारतीय कोबरा
(C) अफ्रीकी बिच्छू
(D) पनामा की दीमक

6. किस जानवर के जबड़े नहीं होते है?
Question Asked : SSC CGL परीक्षा, Tier-I 19-10-2014 प्रथम पाली

(A) स्फिर्ना
(B) ट्राईगोन
(C) मिक्सीन
(D) शार्क

7. पिचर प्लांट क्या होता है?
Question Asked : SSC CAPFs SI CISF एवं दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा, 22-06-2014 द्वितीय पाली

(A) पानी का प्लांट
(B) एक मछली
(C) कीटभक्षी पौधा
(D) कीटनाशक दवा

8. कीटभक्षी पौधे किस मिट्टी में उगते हैं?
Question Asked : SSC CAPFs SI CISF एवं दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा, 22-06-2014 द्वितीय पाली

(A) नाइट्रोजन तत्व की कमी वाली मिट्टी
(B) सोडियम तत्व की कमी वाली मिट्टी
(C) कैल्शियम तत्व की कमी वाली मिट्टी
(D) मैग्नेशियम तत्व की कमी वाली मिट्टी

9. बॉस इंडिकस किस जानवर का वैज्ञानिक नाम है?
Question Asked : मध्य प्रदेश पुलिस उप-निरीक्षक परीक्षा, SI 01-03-2015 पेपर-II

(A) मेंढ़क
(B) बिल्ली
(C) कुत्ता
(D) गाय

10. पंच जगत अवधारणा किसने दी?
Question Asked : SSC CGL Tier-I परीक्षा 26-10-2014

(A) आर एच व्हिट्टेकर
(B) जॉन रे
(C) कैरोलस लिनीयस
(D) एच एफ कोपलैंड

11. सबसे बड़ी कोशिका किसकी होती है?
Question Asked : SSC CGL Tier-I परीक्षा 26-10-2014

(A) एरिथ्रोसाइट्स
(B) मोनोसाइट्स
(C) बेसोफिल्स
(D) लिम्फोसाइट्स

12. मेंढक के वृक्क किस प्रकार के होते हैं?
Question Asked : SSC CGL Tier-I परीक्षा 26-10-2014

(A) मध्यवृक्क
(B) पश्चवृक्क
(C) आदिवृक्क
(D) प्राकक्वृक्क

13. सबसे अधिक किस संघ की जातियों है?
Question Asked : SSC Grad PT 2004

(A) प्रोटोजोआ
(B) इकाइनोडर्मेटा
(C) प्लेटिहेल्मेन्थिस
(D) आथ्रोपोडा

14. सांप के पैर क्यों नहीं होते हैं?
Question Asked : SSC Grad PT 2004

(A) ये जन्म से ही लंगड़े होते हैं
(B) जैव विकास में इनकी टांगें समाप्त हो गयी
(C) टांगों का इनके शरीर में कोई उपयोग नहीं है
(D) इनमें से कोई नहीं

15. सबसे जोर से बोल सकने वाला प्राणी कौन सा है?
Question Asked : Bihar SSC CGL Main Exam 27-01-2013

(A) आदमी
(B) नीली व्हेल
(C) बंदर
(D) हाथी