सामान्य विज्ञान

1. तत्व के सबसे छोटे कण को कहते है
Question Asked : [RRC हाजीपुर रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 24-11-2013]

(A) आयन (Ion)
(B) इलेक्ट्रॉन (Electron)
(C) परमाणु (Atom)
(D) अणु (Molecule)

2. पदार्थ का परमाणु सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया था?
Question Asked : [SSC Multi Tasking Staff Exam 23-02-2014 IInd Sitting]

(A) एवोगेद्रो
(B) डॉल्टन
(C) न्यूटन
(D) पास्कल

3. मनुष्य के लिए सबसे अधिक हानिकारक कौन सी विकिरण है?
Question Asked : [Delhi Metro Railway 2002]

(A) एल्फा-किरणें
(B) बीटा-किरणें
(C) गामा-किरणें
(D) पराबैंगनी-किरणें

4. रेडियोधर्मिता की खोज किसने की थी?
Question Asked : [SSC CGL Tier-I Exam 16-08-2015]

(A) बेक्यूरेल
(B) सॉड्डी
(C) रदरफोर्ड
(D) क्यूरी

5. वायुमंडल में सबसे अधिक गैस कौन सी पाई जाती है?
Question Asked : [RRB Bhopal (Train Clerk) 2003]

(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन
(D) हाइड्रोजन

6. CRISPR-Cas9 प्रोटीन क्या है?
Question Asked : सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 पेपर-1 सामान्य अध्ययन

(A) लक्ष्य साधित जीन संपादन (टारगेटेड जीन एडिटिंग) में प्रयुक्त आण्विक कैंची है
(B) रोगियों में रोगजनकों की ठीक-ठीक पहचान के लिए प्रयुक्त जैव संवेदक है
(C) एक जीन जो पादपको को पीड़क प्रतिरोधी बनाता है
(D) आनुवंशिकता रूपांतरित फसलों में संश्लेषित होने वाला एक शाकनाशी पदार्थ है

7. मेघाच्छादित रात में ओस की बूंद क्यों नहीं बनतीं?
Question Asked : सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 पेपर-1 सामान्य अध्ययन

(A) भू-पृष्ठ से निर्मुक्त विकिरण को बादल अवशोषित कर लेते हैं।
(B) पृथ्वी के विकिरण को बादल आपस परावर्तित कर देते हैं।
(C) मेघाच्छादित रातों में भू-पृष्ठ का तापमान कम करता है।
(D) बादल बहती हुई पवन से भूमिगत की अग्नि विक्षेपित कर देते हैं।

8. फास्फोरस से पौधों पर क्या प्रभाव पड़ता है?
Question Asked : RRB 1990

(A) पौधों के विकास में सहायता मिलती है
(B) पौधों पर बुरा प्रभाव पड़ता है
(C) पौधों की पत्तियां सूख जाती हैं
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

9. वृक्ष की आयु कैसे मापी जाती है?
Question Asked : NDA Exam 2005

(A) इसके भार द्वारा
(B) इसकी ऊंचाई द्वारा
(C) इसमें वार्षिक वलयों की संख्या के आधार पर
(D) इसकी जड़ों की लंबाई द्वारा

10. जेनेरा प्लाण्टेरम (Genera Plantarum) पुस्तक किसने लिखी?
Question Asked : Rajasthan PSC PT Exam 2001

(A) अरस्तू
(B) कैरोलस लीनियस
(C) बेंथम एवं हुकर
(D) वाटसन एवं क्रिक

11. पौधों में जिंक का क्या कार्य है?
Question Asked : MP PSC PT Exam 1999

(A) 3-IAA का जैव संश्लेषण
(B) उपापचय दर को नियंत्रित करना
(C) श्वसन की दर को परिवर्तित करना
(D) कोई भी नहीं

12. शैवाल किस जगत में पाये जाते है?
Question Asked : CDS Exam 2005

(A) मोनेरा
(B) प्रोटिस्टा
(C) पादप
(D) एनीमेलिया

13. वृक्षों के आकार में बड़े होने का क्या कारण है?
Question Asked : RRB Ranchi, TA Exam 30-01-2005

(A) उनमें वृद्धि हार्मोन का ज्यादा पाया जाना
(B) उनमें पोषण की दर तीव्र होना
(C) उनमें प्रकाश संश्लेषण अधिक होना
(D) उनमें कैम्बियम नामक ऊतक का पाया जाना

14. द्विनाम पद्धति के जनक कौन हैं?
Question Asked : RRB Ranchi, TA Exam 30-01-2005

(A) ह्यूगो डी ब्राइज
(B) लैमार्क
(C) रोगर जॉन मेंडल
(D) कैरोलस लीनियस

15. केसर का कौन सा भाग खाया जाता है?
Question Asked : DSSSB 30-08-2015

(A) बा​ह्रादल
(B) पंखुड़ी
(C) पुंकेसर
(D) वर्तिका तथा वर्तिकाग्र