सामान्य विज्ञान

1. पुरानी किताबों का कागज भूरा किस कारण होता है?
Question Asked : [SSC Multi Tasking Staff Exam 23-02-2014 II Sitting]

(A) लगातार उपयोग से
(B) संवातन की कमी से
(C) धूल जम जाने से
(D) सेलुलोज के ऑक्सीकरण से

2. लाल स्याही किससे बनाई जाती है?
Question Asked : [UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 26-04-2015]

(A) फिनॉल से
(B) एनिलीन से
(C) कांगो रेड से
(D) इओसिन से

3. उत्प्रेरक कन्वर्टर सामान्यतया किससे बनाए जाते है?
Question Asked : [SSC CGL Tier-I परीक्षा, 09-08-2015 प्रथम पाली]

(A) क्षारीय धातु
(B) हाइड्रोजन
(C) संक्रांत धातु
(D) कार्बन

4. बैटरी में कौन सा अम्ल होता है?
Question Asked : [RRC दिल्ली रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 09-11-2014 (प्रथम पाली)]

(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल
(C) नाइट्रिक अम्ल
(D) कार्बोनिक अम्ल

5. फ्लैश बल्ब के तार का निर्माण किया जाता है?
Question Asked : [SSC CAPFs SI CISF ASI & Delhi Police SI Exam 22-06-2014]

(A) Mg
(B) Ba
(C) Cu
(D) Ag

6. बिजली के बल्ब में कौन सा गैस प्रयोग किया जाता है?
Question Asked : [BPSC 1998]

(A) वायु
(B) ऑक्सीजन
(C) ऑर्गन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड

7. समुद्री जल से शुद्ध जल किस प्रक्रिया द्वारा प्राप्त किया जा सकता है?
Question Asked : [RRB 1990]

(A) फिल्टरन
(B) आसवन
(C) वाष्पीकरण
(D) प्रभाजी आसवान

8. जंग लगने से लोहे का भार क्या होता है?
Question Asked : [SSC Combined Matric Level PT Exam 30-03-2008]

(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) उतना ही रहता है
(D) अननुमेय

9. धातु तार में विद्युत धारा का प्रवाह किसके कारण होता है?
Question Asked : [SSC Mat PT 2000]

(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) आयन
(D) छिद्र

10. पसीने में जल और क्या होता है?
Question Asked : [SSC Multi Tasking Staff Exam 16-02-2014]

(A) सिट्रिक अम्ल
(B) दुग्धाम्ल
(C) नमक
(D) विनेगार

11. रेफ्रिजरेटर में कौन सी गैस होती है?
Question Asked : [RRC हाजीपुर ग्रुप 'डी' परीक्षा, 10-06-2012 (द्वितीय पाली)]

(A) एसीटिलीन
(B) अमोनिया
(C) रेडॉन
(D) इथिलीन

12. किस धातु का गलनांक सबसे कम है?
Question Asked : [SSC CHSL (10+2) DEO एवं LDC परीक्षा, 09-11-2014]

(A) स्वर्ण
(B) चांदी
(C) पारद
(D) तांबा

13. एक ऑक्सीजन अणु में दो परमाणु किससे बद्ध होते हैं?
Question Asked : [SSC CAPFs SI CISF ASI & Delhi Police SI Exam 22-06-2014]

(A) एक आबंध
(B) दो आबंध
(C) तीन आबंध
(D) चार आबंध

14. सोडियम क्लोराइड में क्या होता है?
Question Asked : [RRB Allahabad-Supervisor (P.Way) 2003]

(A) मोल
(B) अणु
(C) परमाणु
(D) आयन

15. मर्करी और सोडियम स्ट्रीट लैम्प किसके कारण रोशनी देते हैं?
Question Asked : [SSC CGL Tier-I परीक्षा 09-08-2015, प्रथम पाली]

(A) परमाणु उत्सर्जन
(B) परमाणु अवशोषण
(C) इलेक्ट्रॉन उत्सर्जन
(D) इलेक्ट्रॉन अवशोषण