सामान्य विज्ञान

1. सीमेंट का आविष्कार किसने किया था?
Question Asked : [SSC Mat. PT 2000]

(A) लियोनार्डो दा विन्सी
(B) डेनिस गेसॉन
(C) जोसेफ आस्पडिन
(D) पेर्सि एल. स्पेंसर

2. मिल्क ऑफ मैग्नीशिया क्या होता है?
Question Asked : [SSC Grad. PT 2004]

(A) मैग्नेशियम कार्बोनेट
(B) सोडियम बाइकार्बोनेट
(C) कैल्शियम हाइड्रोक्साइड
(D) मैग्नेशियम हाइड्रोक्साइड

3. गुरुजल (Guru Jal) क्या है?
Question Asked : [MPPSC 1991]

(A) ऑक्सीजन + हैवी हाइड्रोजन
(B) हाइड्रोजन + ऑक्सीजन
(C) हाइड्रोजन + नवजात ऑक्सीजन
(D) हेवी हाइड्रोजन + हेवी ऑक्सीजन

4. पीतल किसका मिश्रण होता है?
Question Asked : [UPPSC 1993]

(A) टिन + चांदी
(B) टिन + जस्ता
(C) टिन + तांबा
(D) जस्ता + तांबा

5. चूना पत्थर का रासायनिक नाम क्या है?
Question Asked : [UPPSC 1993]

(A) कैल्शियम कार्बोनेट
(B) मैग्नेशियम क्लोराइड
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) सोडियम सल्फाइड

6. नीला थोथा क्या होता है?
Question Asked : [UPPSC 1990]

(A) कॉपर सल्फेट
(B) कैल्शियम सल्फेट
(C) आयरन सल्फेट
(D) सोडियम सल्फेट

7. लहसुन की अभिलाक्षणिक गंध का कारण है
Question Asked : [IAS 1997]

(A) क्लोरो यौगिक
(B) सल्फर यौगिक
(C) फ्लोरीन यौगिक
(D) एसीटिक अम्ल

8. अग्निशामक यंत्र में कौन सी गैस पाई जाती है?
Question Asked : [RRB Ranchi TC Exam 22-05-05]

(A) कार्बन मोनोऑक्साइड
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) मीथेन
(D) हाइड्रोजन

9. पृथ्वी की संरचना में सबसे अधिक प्रतिशत किस तत्व का है?
Question Asked : [SSC IT/C.Ex. Asst. Exam 045-12-04]

(A) सिलिकॉन
(B) ऑक्सीजन
(C) मैग्नेशियम
(D) आयरन

10. बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम क्या है?
Question Asked : [RRB Ranchi ASM Exam 08-08-04]

(A) सोडियम कार्बोनेट
(B) सोडियम बाइकार्बोनेट
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) सोडियम हाइड्रोक्साइड

11. शुष्क बर्फ को क्या कहते हैं?
Question Asked : [RRB Ranchi TA Exam 30-01-05]

(A) कार्बन मोनोऑक्साड को
(B) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को
(C) पारा को
(D) हरा कसीस को

12. सर्वाधिक कठोर धातु कौन सी है?
Question Asked : [RRB Secunderabad TA Exam 22-08-2004]

(A) सोना
(B) लोहा
(C) प्लेटिनम
(D) टंगस्टन

13. सबसे भारी धातु कौन सी है?
Question Asked : [RRB Secunderabad TA Exam 22-08-2004]

(A) एल्युमिनियम
(B) तांबा
(C) चांदी
(D) यूरेनियम

14. तार खींचने योग्य सबसे नमनीय धातु है
Question Asked : [RRB Bhopal (Train Clerk) 2003]

(A) सोना
(B) चांदी
(C) लोहा
(D) एल्युमिनियम

15. कृत्रिम रूप से उत्पादित पहला तत्व था
Question Asked : [RRB RPF/RPSF परीक्षा, 15-02-2015]

(A) टेक्नेटीयम
(B) फ्रैन्सियम
(C) आइन्सटाइनियम
(D) प्रोमिथियम