सामान्य विज्ञान

1. चूने का पानी दूधिया क्यों हो जाता है?
Question Asked : [RRC ईस्टर्न रेलवे परीक्षा, 09-11-2014 (द्वितीय पाली)]

(A) कैल्शियम कार्बोनेट
(B) बेरियम कार्बोनेट
(C) मैग्नेशियम कार्बोनेट
(D) पोटैशियम कार्बोनेट

2. सल्फर किसमें आसानी से घुलनशील है?
Question Asked : [RRC ईस्टर्न रेलवे, कोलकाता ग्रुप 'डी' परीक्षा, 02-11-2014 (प्रथम पाली)]

(A) पानी
(B) अल्कोहल
(C) कार्न डाइ सल्फाइड
(D) सोडियम क्लोराइड घोल

3. जल गैस में कार्बन मोनोऑक्साइड का कितना प्रतिशत होता है?
Question Asked : [मध्य प्रदेश पुलिस उप-निरीक्षक SI परीक्षा, 01-03-2015 (प्रथम पाली)]

(A) 40%
(B) 45%
(C) 50%
(D) 55%

4. किस खनिज में ऑक्सीजन नहीं होता है?
Question Asked : [SSC CHSL (10+2) DEO एवं LDC परीक्षा 02-11-2014 द्वितीय पाली]

(A) हेमाटाइट
(B) बॉक्साइट
(C) क्रायोलाइट
(D) कैल्साइट

5. नमक का रासायनिक नाम क्या है?
Question Asked : [SSC CHSL (10+2) DEO एवं LDC परीक्षा 02-11-2014 द्वितीय पाली]

(A) सोडियम क्लोराइड
(B) सोडियम बाइकार्बोनेट
(C) सोडियम
(D) सोडियम ऑक्साइड

6. वायुयान और रॉकेट बनाने के लिए कौनसी धातु प्रयोग की जाती है?
Question Asked : [SSC CGL Tier-I Exam 19-10-2014 Ist Sitting]

(A) सीसा
(B) एल्युमिनियम
(C) निकेल
(D) तांबा

7. उड़ने वाले गुब्बारे में कौन सी गैस भरी जाती है?
Question Asked : [NDA 2008]

(A) नाइट्रोजन
(B) हाइड्रोजन
(C) हीलियम
(D) वायु

8. लोहे में बहुत शीघ्र जंग कहां लगती है?
Question Asked : [BPSC 2008]

(A) वर्षा के जल में
(B) समुद्र के जल में
(C) आसुत जल में
(D) नदी के जल में

9. मानव शरीर में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है
Question Asked : [BPSC 2008]

(A) कार्बन
(B) कैल्शियम
(C) नाइट्रोजन
(D) ऑक्सीजन

10. आग बुझाने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है?
Question Asked : [NDA 1992]

(A) कार्बन मोनोऑक्साइड
(B) सल्फर डाइऑक्साइड
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) हाइड्रोजन

11. चूने के जल (lime water) में क्या होता है?
Question Asked : [RRB 1995]

(A) सोडियम हाइड्रोऑक्साइड
(B) कैल्शियम हाइड्रोऑक्साइड
(C) सोडियम कार्बोनेट
(D) कैल्शियम क्लोराइड

12. सोडियम को किसमें रखा जाता है?
Question Asked : [RRB Chennai, Bangalore (Diesel Asst.) 2002]

(A) मिट्टी का तेल
(B) जल
(C) वनस्पति तेल
(D) इनमें से कोई नहीं

13. प्लास्टर ऑफ पेरिस क्या है?
Question Asked : [RRB Allahabad Supervisor (P.Way) 2003]

(A) CaSO4 . 5H2O
(B) CASO4 . 2H2O
(C) CaSO4 . 1/2H2O
(D) CaSO4 . MgO

14. ब्लीचिंग पाउडर क्या होता है?
Question Asked : [RRB Ranchi (ASM) 2003]

(A) कैल्शियम क्लोराइड हाइपोक्लोराइड
(B) कैल्शियम क्लोराइड, कैल्शियम हाइपोक्लोराइड तथा बूझे चूने का मिश्रण
(C) कैल्शियम क्लोराइड और कैल्शियम हाइपोक्लोराइड का मिश्रण
(D) कैल्शियम ऑक्सी क्लोराइड

15. लोहे का शुद्धतम रूप क्या होता है?
Question Asked : [RRB Allahabad-Supervisor (P.Way) 2003]

(A) स्टील
(B) पिटवां लोहा
(C) ढलवां लोहा
(D) स्टेनलेस स्टील