सामान्य विज्ञान

1. प्राकृतिक रबर किसका बहुलक है?
Question Asked : [SSC MT (NT) Staff Exam, 20-02-2011]

(A) आइसोप्रीन
(B) स्टाइरीन
(C) ब्यूटाडीन
(D) एथिलीन

2. पेट्रोल की गुणवत्ता किससे मापी जाती है?
Question Asked : [SSC Multi Tasking Staff Exam. 16-02-2014 IInd Sitting]

(A) सीटेन संख्या
(B) स्वार्णांक
(C) ऑक्टेन संख्या
(D) योजित अनलेडेड यौगिक

3. खाना बनाने वाली एलपीजी गैस में किसका मिश्रण होता है?
Question Asked : [RRB Bhubaneshwar (ASM) 2002]

(A) कार्बन मोनोऑक्साइड और कार्बन डाइ-ऑक्साइड का
(B) ब्यूटेन और प्रोपेन का<
(C) मीथेन और एथिलीन का
(D) कार्बन डाइ-ऑक्साइड और ऑक्सीजन का

4. एलपीजी में कौन सी गैस होती है?
Question Asked : [RRB Mumbai, Bhopal (ASM) 2003]

(A) मीथेन, इथेन, हेक्सेन
(B) इथेन, हेक्सेन, ब्यूटेन
(C) ब्यूटेन और आइसो ब्यूटेन
(D) मीथेन, ब्यूटेन, हेक्सेन

5. बायोगैस का मुख्य घटक कौन सा है?
Question Asked : [RRB Kolkata (Traffic Asst. Driver) 2002]

(A) ऑक्सीजन
(B) हाइड्रोजन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) मीथेन

6. हाइड्रोकार्बन का प्राकृतिक स्रोत क्या है?
Question Asked : [CPO SI 2003]

(A) कच्चा तेल
(B) जीवभार
(C) कोयला
(D) कार्बोहाइड्रेट्स

7. प्राकृतिक रबर का बहुलक (polymer) है
Question Asked : [SSC IT/C. Ex. Asst. Exam 05-12-04]

(A) एथिलीन
(B) आइसोप्रिन
(C) एसीटिलीन
(D) हैक्सेन

8. गोबर गैस का प्रमुख घटक कौन सा है?
Question Asked : [SSC IT/C. Ex. Asst. Exam 05-12-04]

(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) मीथेन
(C) ऑक्सीजन
(D) हाइड्रोजन

9. रूबी का लाल रंग किसके कारण होता है?
Question Asked : [दिल्ली पुलिस महिला सिपाही भर्ती परीक्षा, 08-03-2014]

(A) आयरन आक्साइड
(B) पोटैशियम पर मैग्नेट
(C) क्रोमियम ऑक्साइड
(D) कॉपर सल्फेट

10. जर्मन सिल्वर में चांदी का प्रतिशत होता है?
Question Asked : [दिल्ली पुलिस महिला सिपाही भर्ती परीक्षा, 08-03-2014]

(A) 25%
(B) 0%
(C) 75%
(D) 80%

11. सबसे भारी प्राकृतिक तत्व कौन सा है?
Question Asked : [दिल्ली पुलिस महिला सिपाही भर्ती परीक्षा, 08-03-2014]

(A) एल्युमिनियम
(B) आयरन (लोहा)
(C) सिलिकॉन
(D) यूरेनियम

12. सबसे अधिक क्रियाशील धातु कौन सी है?
Question Asked : [बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा, 15-03-2015]

(A) सोडियम
(B) कैल्शियम
(C) आयरन (लोहा)
(D) पोटैशियम

13. हास्य गैस (Laughing Gas) क्या है?
Question Asked : [RRC ईस्टर्न रेलवे, भुवनेश्वर ग्रुप 'डी' परीक्षा, 02-11-2014 (द्वितीय पाली)]

(A) कार्बन डाइआक्साइड
(B) सल्फर डाइआक्साइड
(C) हाइड्रोजन परऑक्साइड
(D) नाइट्रस ऑक्साइड

14. दियासलाई की नोक में होता है
Question Asked : [DSSSB हेड कांस्टेबल (पुरुष) एवं फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा, 28-09-2014]

(A) फॉस्फोरस पेंटाऑक्साइड
(B) सफेद फॉस्फोरस
(C) लाल फॉस्फोरस
(D) फॉस्फोरस ट्रैक्लोराइड

15. ज्वालामुखी से निकलने वाली गैस है
Question Asked : [FCI असिस्टेंट ग्रेड-III परीक्षा, Paper-I (West Zone)]

(A) जल वाष्प
(B) हीलियम
(C) सल्फर डाइऑक्साइड
(D) कार्बन डाइऑक्साइड