सामान्य विज्ञान

1. न्यूटन का पहला गति-नियम संकल्प देता है?
Question Asked : [SSC Tax Asst. Exam, 2007]

(A) ऊर्जा की
(B) कार्य की
(C) संवेग की
(D) जड़त्व की

2. किसी सिग्नल के तरंग रूप का अध्ययन किसके द्वारा किया जा सकता है?
Question Asked : [SSC मल्टी टॉस्किंग परीक्षा, 2013]

(A) स्पेक्ट्रममापी
(B) कैथोड किरण दोलनदर्शी (ऑसिलोस्कोप)
(C) p-n जक्शन डायोड
(D) स्वरमापी/सोनीमीटर

3. आतिशबाजी में हरा रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है?
Question Asked : [SSC CGL Tier-I परीक्षा, 09-08-2015 प्रथम पाली]

(A) सोडियम
(B) स्ट्रोन्शियम
(C) बेरियम
(D) कैल्शियम

4. मनुष्य के लिए सबसे हानिकारक विकिरण कौन सी है?
Question Asked : [Delhi Metro Railway 2002]

(A) एल्फा-किरणें
(B) बीटा-किरणें
(C) गामा-किरणें
(D) पराबैंगनी-किरणें

5. राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान कहाँ स्थित है?
Question Asked : [RRC संयुक्त स्नातक स्तर CGL Tier-I 16.11.2014]

(A) चेन्नई
(B) रूड़की
(C) हैदराबाद
(D) वाराणसी

6. पोर्टलैंड सीमेंट की खोज किसने की?
Question Asked : [भारतीय डाक विभाग पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट परीक्षा, 27.10.2013 बिहार क्षेत्र]

(A) आगसिट
(B) एल्बर्ट्स मैगनस
(C) जोसेफ आस्पदिन
(D) जैनसीन

7. हाइड्रोजन बम को किसने विकसित किया था?
Question Asked : [भारतीय डाक विभाग पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट परीक्षा, 27.10.2013 बिहार क्षेत्र]

(A) सैमयूल कोहेन
(B) वर्नहर वॉन ब्राउन
(C) एडवर्ड टेलर
(D) जे रॉबर्ट ओपेन हीमर

8. परमाणु संरचना का मॉडल किसने विकसित किया?
Question Asked : [SSC CHSL (10 + 2) DEO LDC परीक्षा, 16.11.2014]

(A) बोहर और रदरफोर्ड
(B) वोल्टा
(C) ऐल्फ्रेड नोबेल
(D) फैराडे

9. नायलॉन का आविष्कार किसने किया था?
Question Asked : [SSC Combined Matric Level PT Exam 30-03-2008]

(A) लुई पाश्चर
(B) जे निसेफोर निपसे
(C) जॉन कॉरबट
(D) डॉ वैलेस एच कैरोथर्स

10. एलपीजी का मुख्य घटक कौन सा है?
Question Asked : [दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, 06-05-2012]

(A) मीथेन गैस
(B) इथेन गैस
(C) प्रोपेन गैस
(D) ब्यूटेन गैस

11. पेट्रोलियम का शुद्धिकरण किया जाता है
Question Asked : [RRC हाजीपुर रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 03-06-2012]

(A) साधारण आसवन से
(B) अंशीय आसवन से
(C) विघटक आसवन से
(D) इनमें से कोई नहीं

12. कोयले के जलने से कौन सी गैस निकलती है?
Question Asked : [CDS 2000]

(A) कार्बन मोनोऑक्साइड
(B) सल्फर डाइऑक्साइड
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) मीथेन

13. कार्बनिक यौगिक किस प्रकार के होते हैं?
Question Asked : [SSC CGL Tier-I Re-exam 2013, 20-07-14 Ist Sitting]

(A) सहसंयोजी यौगिक
(B) आयनी यौगिक
(C) समन्वयी यौगिक
(D) अंतराली यौगिक

14. कच्चे फलों को पकाने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है?
Question Asked : [CDS 2000]

(A) एथिलीन
(B) इथेन
(C) कार्बन मोनोऑक्साइड
(D) एसीटिलीन

15. गोबर गैस में मुख्य रूप से कौन सी गैस होती है?
Question Asked : [SSC MT (NT) Staff Exam, 20-02-2011]

(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) मीथेन
(C) एथिलीन
(D) एसीटिलीन