सामान्य विज्ञान

1. ज्ञात सबसे छोटा प्रोकैरियोटिक जीव है?
Question Asked : [SSC संयुक्त हायर सेकण्डरी (10 + 2) स्तरीय परीक्षा, 2015]

(A) माइक्रोसिस्टिस
(B) माइक्रोप्लाज्मा
(C) बैक्टीरिया
(D) क्लोरेला

2. कौन सा विटामिन प्रतिरक्षा प्रदान करता है?
Question Asked : [SSC संयुक्त हायर सेकण्डरी (10 + 2) स्तरीय परीक्षा, 2015]

(A) विटामिन K
(B) विटामिन A
(C) विटामिन C
(D) विटामिन E

3. आरबीसी का कब्रिस्तान किसे कहा जाता है?
Question Asked : [SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2010]

(A) यकृत
(B) प्लीहा (Spleen)
(C) मस्तिष्क
(D) ह्रदय

4. लाल रक्त कणिकाओं का कब्रिस्तान किसे कहते हैं?
Question Asked : [SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2010]

(A) यकृत
(B) प्लीहा (Spleen)
(C) मस्तिष्क
(D) ह्रदय

5. मछली एक प्रथम श्रेणी का प्रोटीन है, क्योंकि उसमें होते हैं
Question Asked : [SSC संयुक्त हायर सकेण्डरी (10 + 2) स्तरीय परीक्षा, 2014]

(A) आवश्यक एमीनो अम्ल
(B) अनावश्यक एमीनो अम्ल
(C) भी आवश्यक वसीय अम्ल
(D) कोई एमीनो अम्ल नहीं

6. साबुन उद्योग को मिलने वाला उपोत्पाद है?
Question Asked : [SSC Section off Exam, 2006]

(A) कॉस्टिक सोडा
(B) ग्लिसरॉल
(C) नेप्थलीन
(D) कॉस्टिक पोटाश

7. वेंचुरीमीटर का प्रयोग किसके मापन के लिए किया जाता है?
Question Asked : [SSC संयुक्त हायर सेकण्डरी (10 + 2) स्तरीय परीक्षा, 2015]

(A) तरल के प्रवाह की दर
(B) तरल दाब
(C) पृष्ठीय तनन
(D) तरल घनत्व

8. निम्नलिखित में कौन-सा पदार्थ अत्यंत ‘प्लास्टिक’ है?
Question Asked : [SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय (T-I) परीक्षा, 2011]

(A) क्वाटर्ज
(B) माइका
(C) ग्रेनाइट
(D) मृत्तिका

9. उत्प्रेरक कन्वर्टर सामान्यतया किससे बनाए जाते हैं?
Question Asked : [SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय (T-I) परीक्षा, 2011]

(A) संक्रांत धातु
(B) क्षारीय धातु
(C) हाइड्रोजन
(D) कार्बन

10. सीमेंट बनाने के लिए किसके मिश्रण को खूब तप्त किया जाता है?
Question Asked : [SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय (T-I) परीक्षा, 2011]

(A) चूनापत्थर और ग्रेफाइट
(B) चूनापत्थर और मृत्तिका
(C) चाक और ग्रेफाइट
(D) मृत्तिका और ग्रेफाइट

11. कांच क्या होता है?
Question Asked : [SSC संयुक्त स्नातक परीक्षा, (T-I) परीक्षा, 2011]

(A) अतितप्त ठोस
(B) अतिशीलता द्रव
(C) अतिशीतित गैस
(D) अतितप्त द्रव

12. ‘फ्यूज’ किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
Question Asked : [SSC ऑनलाइन स्टेनोग्राफर 5 अगस्त, 2017 (I-पाली)]

(A) विद्युत के यांत्रिक प्रभाव पर
(B) विद्युत के चुंबकीय प्रभाव पर
(C) विद्युत के रासायनिक प्रभाव पर
(D) विद्युत के ऊष्मीय प्रभाव पर

13. बैटरी का आविष्कार किसने किया?
Question Asked : [SSC संयुक्त हायर सेकण्डरी (10 + 2) स्तरीय परीक्षा, 2015]

(A) फैराडे
(B) वोल्टा
(C) मैक्सवेल
(D) रोएंटजन

14. फ्लोरोसेंट लैंप में चोक का प्रयोजन क्या है?
Question Asked : [SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय, (Tier-I) परीक्षा, 2015]

(A) प्रतिरोधिता को कम करना
(B) करंट के प्रवाह को कम करना
(C) करंट के प्रवाह को बढ़ाना
(D) वोल्टेज को क्षणिक कम करना

15. संपर्क बल को कहा जाता है
Question Asked : [SSC ऑनलाइन स्नातक स्तरीय, (T-I) 20 अगस्त, 2017 (I-पाली)]

(A) घर्षण और पेशीय बल
(B) चुंबकीय बल
(C) स्थिर वैद्युत बल
(D) उपर्युक्त सभी