सामान्य विज्ञान

1. टाइफाइड बुखार क्या है?

(A) Bacterial disease/एक जीवाणु रोग
(B) Skin disease/त्वचा रोग
(C) Parasitic disease/परजीवी रोग
(D) Viral disease/कीटाणु रोग

2. सिस्टोलिक और डायस्टोलिक रक्तचाप के मध्य अंतर को क्या कहते है?

(A) Blood pressure/रक्त चाप
(B) Pulse pressure/स्पंदन दाब या नाड़ी दाब
(C) Apical pressure/शीर्ष दाब
(D) Lateral pressure/पार्श्व दाब

3. हाइड्रोफोबिया रोग किससे होता है?

(A) Ant bite/चीटी के काटने से
(B) Dog bite/कुत्ते के काटने से
(C) Snake bite/सांप के डसने के कारण
(D) Mosquito bite/मच्छर के काटने से

4. बिम्बाणु की संख्या किस रोग से घटती है?

(A) Malaria/मलेरिया
(B) Filaria/हांथी पाँव
(C) Dergue/डेंगू
(D) Typhoid/टायफायड

5. इंसुलिन का इंजेक्शन कहा लगता है?

(A) Intradermal/त्वचा के नीचे
(B) Subcutaneous/अद्यस्त्वचीय रूप से
(C) Intrathecal/अंतःप्रावस्की
(D) Intramuscular/अंतःपेशीय

6. फैलोपियन ट्यूब का कार्य क्या होता है?

(A) ओस्ट्रोजन तथा प्रोजेस्ट्रान हारमोन का स्रवण
(B) भ्रूण का गर्भ से योनि मार्ग तक का मार्ग प्रदान करना
(C) निषेचन क्रिया का संपादन
(D) भ्रूण विकास

7. फिटकरी का सूत्र क्या होता है?

(A) KAl(SO4)2·12H2
(B) Na2CO3
(C) Al2(SO4)3
(D) K2SO4

8. चीनी का सूत्र क्या होता है?

(A) C12H22O11
(B) Na2CO3
(C) Al2(SO4)3
(D) K2SO4

9. विशालकाय हाथी को क्या कहते है?

(A) कंजरी
(B) मैमथ
(C) कूम्भा
(D) मदकल

10. जिप्सम का रासायनिक सूत्र क्या है | Gypsum Chemical Formula
Question Asked : UPSC - NDA & NA Exam (II) 2018

(A) CaSO4.2H2O
(B) Ca2SiO4
(C) 2CaSO4.H2O
(D) CaSO4

11. प्रतिवर्ती क्रियाओं का संचालन कौन करता है?

(A) मेडुल ऑब्लांगाटा
(B) रीढ़ रज्जु
(C) मध्य मग्ज
(D) चेतना तंतु

12. रक्त में शर्करा का स्तर नियंत्रित कौन करता है?

(A) एड्रनालीन
(B) एस्ट्रोजन
(C) ग्लूकागोन
(D) इंसुलिन

13. अंत:स्रावी ग्रंथियों से क्या स्रावित होता है?

(A) पेप्सिन
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) लार
(D) हॉरमोन

14. स्कर्वी रोग में क्या खाना चाहिए?

(A) विटामिन B
(B) विटामिन A
(C) विटामिन D
(D) विटामिन C

15. किस विटामिन में कोबाल्ट पाया जाता है?

(A) विटामिन B6
(B) विटामिन B2
(C) विटामिन B1
(D) विटामिन B12