रसायन विज्ञान

1. रेडियोऐक्टिवता की खोज किसने की थी?

(A) हेनरी बैकेरल
(B) आइरीन क्यूरी
(C) मैडम क्यूरी
(D) इनमें से कोई नहीं

2. क्वांटम संख्या कितने प्रकार की होती है?

(A) दो प्रकार की
(B) तीन प्रकार की
(C) चार प्रकार की
(D) सात प्रकार की

3. परमाणु कक्षक किसे कहते हैं?
4. प्रकाश के क्वांटम सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था?

(A) आइंस्टीन ने
(B) न्यूटन ने
(C) पास्कल ने
(D) रिटर ने

5. रदरफोर्ड के परमाणु मॉडल की क्या कमियां थी?
6. कैथोड किरणों की खोज किसने की थी?

(A) यूजीन गोल्डस्टीन
(B) जेम्स चाडविक
(C) सर विलियम क्रुक
(D) अर्नेस्ट रदरफोर्ड

7. एनोड किरणों की खोज किसने की?

(A) थॉमसन
(B) जेम्स चाडविक
(C) यूजीन गोल्डस्टीन
(D) अर्नेस्ट रदरफोर्ड

8. कैथोड पर कौन सा आवेश होता है?

(A) मात्र द्रव्यमान
(B) मात्र आवेश
(C) द्रव्यमान और आवेश दोनों
(D) न तो द्रव्यमान और न तो आवेश

9. परमाणु के मौलिक कण क्या है?

(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) न्यूट्रॉन
(D) उपयुक्त सभी

10. आदर्श ईंधन से कौन सी गैस उत्सर्जित होती है?

(A) मिथेन
(B) ऑक्सीजन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) इनमें से कोई नहीं

11. श्यानता गुणांक की इकाई क्या है?

(A) Nsm^2
(B) N/m^2
(C) Nsm^-2
(D) इनमें से कोई नहीं

12. पृष्ठ तनाव का विमीय सूत्र क्या होता है?

(A) M¹L¹T¹
(B) M⁰L¹T²
(C) M²L¹T⁰
(D) M¹L⁰T‾²

13. मिश्रण कितने प्रकार के होते हैं?

(A) तीन प्रकार के
(B) नौ प्रकार के
(C) दो प्रकार के
(D) पांच प्रकार के

14. केमिस्ट्री शब्द की उत्पत्ति किस शब्द से हुई?

(A) कीमी
(B) काम्या
(C) कीमिया
(D) कीमियागर

15. श्यानता की इकाई क्या है?
Question Asked : RRB 2003

(A) प्वाइज
(B) पास्कल
(C) प्वाइजुली
(D) इनमें से कोई नहीं