रसायन विज्ञान

1. भारत डाइनामाइट लिमिटेड केंद्र कहां स्थित है?

(A) कलकत्ता
(B) हैदराबाद
(C) चेन्नई
(D) दिल्ली

2. श्वेत प्रकाश को नली में कैसे पैदा करते हैं?

(B) तंतु को गर्म करके
(A) तांबे के तार को गर्म करके
(C) परमाणु को उत्तेजित करके
(D) अणुओं को दोलित कर

3. तैरने के तालाब मे तैरने से मनुष्य की त्वचा जल जाती है?

(A) अवरक्त किरण के कारण
(B) क्लोरीन के कारण
(C) ऊष्मा के कारण
(D) पराबैंगनी किरण के कारण

4. कौनसी धातुओं को पीटकर पत्थर का रूप बनाया जा सकता है?

(A) लचीली
(B) सुनम्य
(C) तन्य
(D) भुरभुरी

5. परमाणु बम किस सिद्धांत पर आधारित है?
Question Asked : SSC 2016

(A) अनियंत्रित नाभिकीय संलयन
(B) अनियंत्रित नाभिकीय विखंडन
(C) नियंत्रित नाभिकीय विखंडन
(D) नियंत्रित नाभिकीय संलयन

6. आंसू में कौनसा अम्ल पाया जाता है?

(A) सियालिक अम्ल (Sialic acid)
(B) फॉर्मिक अम्ल (Formic acid)
(C) ऑक्जैलिक अम्ल (Oxalic acid)
(D) सिट्रिक अम्ल (Citric acid)

7. अम्लीय वर्षा में कौन से अम्ल होते हैं?

(A) एसीटिक अम्ल व फ़ास्फोरिक एसिड
(B) एसीटिक अम्ल व सल्फ्यूरिक एसिड
(C) नाइट्रिक अम्ल व सल्फ्यूरिक एसिड
(D) हाइड्रोजन क्लोराइड तथा एसीटिक एसिड

8. सोल्डर किसकी मिश्र धातु है?
Question Asked : NDA Exam 2021

(A) Cu और Sn
(B) Fe और Zn
(C) Pb और Sn
(D) Ag और Zn

9. साधारण कांच किसका मिश्रण होता है?
Question Asked : NDA Exam 2021

(A) सिलिका
(B) सोडियम सिलिकेट
(C) कैल्शियम सिलिकेट
(D) उपयुक्त सभी का

10. न्यूनतम संभव ताप कितना हो सकता है?
Question Asked : NDA Exam 2021

(A) 0° सेल्सियस
(B) -173° सेल्सियस
(C) -73° सेल्सियस
(D) -273° सेल्सियस

11. कांसा किस धातु का मिश्रण है?
Question Asked : कंबाइंड जियो साइंटिस्ट परीक्षा 2021

(A) तांबा तथा टिन
(B) तांबा तथा जस्ता
(C) जस्ता तथा टिन
(D) तांबा तथा शीशा

12. आयोडीन का टिंक्चर क्या होता है?
Question Asked : कंबाइंड जियो साइंटिस्ट परीक्षा 2021

(A) केवल आयोडीन व अल्कोहल का विलयन
(B) केवल आयोडीन व जल का विलयन
(C) आयोडीन, जल और अल्कोहल का विलयन
(D) आयोडीन

13. सेब का लाल रंग किसके कारण होता है?

(A) एंथोसाइएनिन
(B) कैप्सेनथिन
(C) क्यूरेस्टीन क्वेरसिटीन
(D) डाइएलाइल डाइ प्रोपाइलसल्फाइड

14. मिर्च का तीखापन किस कारण होता है?

(A) केप्सेसिन
(B) कैप्सेनथिन
(C) क्यूरेस्टीन क्वेरसिटीन
(D) डाइएलाइल डाइ प्रोपाइलसल्फाइड

15. मिर्च का लाल रंग किसके कारण होता है?

(A) केप्सेसिन
(B) कैप्सेनथिन
(C) क्यूरेस्टीन क्वेरसिटीन
(D) डाइएलाइल डाइ प्रोपाइलसल्फाइड