रसायन विज्ञान

1. सिरके (Vinegar) का मुख्य अंग कौन होता है?

(A) नाइट्रिक एसिड
(B) लैक्टिक एसिड
(C) एसिटिक एसिड
(D) सिट्रिक एसिड

2. ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को क्या कहते हैं?

(A) पारद (क्विक सिल्वर)
(B) पोटाश
(C) शुष्क बर्फ
(D) इप्सम

3. IUPAC की फुल फॉर्म हिंदी में क्या है?

(A) अंतरराष्ट्रीय रसायन संगठन
(B) अंतरराष्ट्रीय संघर्ष समाधान संघ
(C) शुद्ध और अनुप्रयोगिक रसायन का अंतरराष्ट्रीय संघ
(D) अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार उपग्रह संगठन

4. तंबाकू में कौन सा हानिकारक तत्व पाया जाता है?

(A) कोकोआ कैल्शियम
(B) विष
(C) निकोटिन
(D) एल्कोहाँल

5. दूध से दही का बनना कौनसी प्रक्रिया है?

(A) भौतिक प्रक्रिया
(B) तापीय प्रक्रिया
(C) रासायनिक प्रक्रिया
(D) नाभिकीय प्रक्रिया

6. प्लास्टर ऑफ पेरिस में कौन सी धातु पाई जाती है?

(A) पोटैशियम
(B) सोडियम
(C) कैल्शियम सल्फेट
(D) मैग्नीशियम

7. प्लास्टर ऑफ पेरिस किसका बना होता है?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) मार्बल
(B) सीमेंट
(C) जिप्सम
(D) चूना पत्थर

8. मीथेन गैस का रासायनिक सूत्र क्या है?
Question Asked : NDA Exam 2019

(A) CaO
(D) Na2CO3
(B) CH4
(C) HNO3

9. भारत में मिथेन गैस का एक बड़ा स्रोत क्या है?
Question Asked : NDA Exam 2019

(A) मधुमक्खी का छत्ता
(D) ईट भट्ठा
(B) धान का खेत
(C) कांच उधोग

10. अम्लीय वर्षा में कौन सा अम्ल होता है?
Question Asked : NDA Exam 2019

(A) कार्बनिक अम्ल
(B) जैविक अम्ल
(C) अकार्बनिक अम्ल
(D) नाइट्रिक अम्ल

11. सूखी बर्फ किसे कहा जाता है?
Question Asked : NDA Exam 2019

(A) आइस्क्रीम में उपस्थित बर्फ को
(B) अंटार्कटिका का ठोस जल
(C) आयनमंडल का ठोस जल
(D) कार्बन डाइऑक्साइड की ठोस अवस्था

12. चिप्स के पैकेट में कौनसी गैस होती है?

(A) हीलीयम
(B) हाइड्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) नाइट्रोजन

13. साबुन के द्वारा सतहों को साफ करने का सिद्धांत किस पर आधारित है?
Question Asked : NDA Exam 2019

(A) श्यानता पर
(B) प्लवन पर
(C) प्रत्यास्थता पर
(D) पृष्ठ तनाव पर

14. LPG में कौन सी गैस होती है?
Question Asked : UPSC NDA-II Exam 2019

(A) मिथेन
(B) प्रोपेन और ब्यूटेन
(C) इथेन
(D) हाइड्रोजन

15. अधात्विक खनिज कौन सा है?
Question Asked : UPSC NDA-II Exam 2019

(A) लौह
(B) अभ्रक
(C) तांबा
(D) बॉक्साइट