रसायन विज्ञान

1. थोरियम का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?

(A) बिहार
(B) गुजरात
(C) केरल
(D) मध्य प्रदेश

2. हाइड्रोजन बम में कौन सी अभिक्रिया होती है?

(A) नाभिकीय विखंडन
(B) नाभिकीय संलयन
(C) प्राकृतिक रेडियोधर्मिता
(D) कृत्रिम विभाजन

3. मार्श गैस में मुख्यतः क्या होता है?

(A) इथिलीन
(B) हाइड्रोजन
(C) सल्फाइड
(D) मीथेन

4. मिल्क ऑफ मैग्नीशिया का ph मान क्या है?

(A) 0
(B) 7
(C) 10
(D) 14

5. अश्रु गैस में कौन सी गैस होती है?

(A) अमोनिया
(B) क्लोरीन
(C) हाइड्रोजन क्लोराइड
(D) हाइड्रोजन सल्फाइड

6. भीड़ को तितर-बितर करने में पुलिस द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली अश्रु-गैस क्या होती है?

(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) क्लोरीन
(C) अमोनिया
(D) हाइड्रोजन सल्फाइड

7. बैकेलाइट किसके संघनन से बनता है?

(A) यूरिया एवं फॉर्मेल्हिहाइड
(B) फिनॉल तथा फॉर्मेल्डिहाइड
(C) फिनॉल तथा ऐसीटैल्डिहाइड
(D) मेलामिन एवं फॉर्मेल्डिहाइड

8. शक्कर के किण्वन से क्या बनता है?

(A) इथाइल अल्कोहल
(B) मिथाइल अल्कोहल
(C) एसिटिक एसिड
(D) क्लोरोफिल

9. अल्कोहलिक खमीर का आखिरी उत्पाद क्या है?

(A) पाइरूविक एसिड
(B) ऐसीटेल्डिहाइड
(C) इथाइल अल्कोहल
(D) फॉर्मिक एसिड

10. कच्चे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?

(A) अमोनिया
(B) ऐसीटिलीन
(C) कार्बन मोनोक्साइड
(D) एथिलीन

11. प्रकाश-संश्लेषण के लिए कौन-सी गैस आवश्यक है?

(A) 02
(B) CO
(C) N2
(D) CO2

12. भौतिक परिवर्तन का एक उदाहरण है

(A) हवा में चाँदी के बर्तनों का काला होना
(B) मोमबत्ती का जलना
(C) दूध से दही का बनना
(D) पानी में चीनी का घुलना

13. फिटकरी का सूत्र क्या होता है?

(A) KAl(SO4)2·12H2
(B) Na2CO3
(C) Al2(SO4)3
(D) K2SO4

14. चीनी का सूत्र क्या होता है?

(A) C12H22O11
(B) Na2CO3
(C) Al2(SO4)3
(D) K2SO4

15. जिप्सम का रासायनिक सूत्र क्या है | Gypsum Chemical Formula
Question Asked : UPSC - NDA & NA Exam (II) 2018

(A) CaSO4.2H2O
(B) Ca2SiO4
(C) 2CaSO4.H2O
(D) CaSO4