वनस्पति विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल जवाब (Botany General Knowledge in Hindi)-वनस्पति विज्ञान में सभी वनस्पतियों के उद्भव, विकास तथा आकार-प्रकार का अध्ययन किया जाता है और इसी से जुड़े कई प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अकसर पूछे जाते है।
(A) सूक्ष्मजीवों और कवक द्वारा जैविक पदार्थों का औद्योगिक स्तर पर उत्पादन
(B) पौधों द्वारा जैविक पदार्थों का औद्योगिक स्तर पर उत्पादन
(C) जंतुओं द्वारा जैविक पदार्थों का औद्योगिक स्तर पर उत्पादन (D) उपयुक्त सभी