जीव विज्ञान

जीव विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल जवाब (Biology General Knowledge in Hindi)-जीव विज्ञान में सभी जीवों की शरीर संरचना और उनके कार्य के बारे में अध्ययन किया जाता है और इसी से जुड़े कई प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अकसर पूछे जाते है।

1. डी.एन.ए. को किसने अंत:पात्र में बनाया?

(A) आर्थर कोर्नबर्ग
(B) रॉबर्ट हुक
(C) एडवर्ड जेनर
(D) जोसेफ लिस्टर

2. पेलाग्रा रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता है?

(A) विटामिन-A
(B) विटामिन-B12
(C) विटामिन-B
(D) विटामिन-D

3. रिकेट्स रोग किस विटामिन की कमी से होता है?

(A) विटामिन-A
(B) विटामिन-B12
(C) विटामिन-B
(D) विटामिन-D

4. रतौंधी रोग किस विटामिन की कमी से होता है?

(A) विटामिन-A
(B) विटामिन-B12
(C) विटामिन-B
(D) विटामिन-D

5. रक्त का थक्का बनने में सहायक कौन होता है?

(A) विटामिन A
(B) विटामिन B12
(C) विटामिन K
(D) विटामिन D

6. लसीका के क्या कार्य है?

(A) जल का अस्थायी संचय
(B) अधिशेष जल का अवशोषण
(C) खून बढ़ाना
(D) A और B दोनों

7. हीमोग्लोबिन कितना होना चाहिए?

(A) 12.5-17.5 ग्राम/100 घन सेमी
(B) 10.5-15.5 ग्राम/100 घन सेमी
(C) 10.5-10.0 ग्राम/100 घन सेमी
(D) 22.5-18.5 ग्राम/100 घन सेमी

8. हीमोग्लोबिन का कार्य क्या है?

(A) ऑक्सीजन का परिवहन
(B) बैक्टीरिया का विनाश
(C) ऊर्जा का उपयोग
(D) रक्ताल्पता का नियंत्रण

9. निःश्वसन के समय डायफ्राम कैसा हो जाता है?

(A) समतलाकार
(B) गुंबदाकार
(C) अभिलंबीय
(D) तिर्यक

10. मनुष्य के शरीर में पैर की हड्डी कैसी होती है?

(A) खोखली होती है
(B) सरन्ध्री होती है
(C) ठोस होती है
(D) कीलक होती है

11. मनुष्य के कितने दांत जीवन में दो बार विकसित होते हैं?

(A) 4 दांत
(B) 12 दांत
(C) 20 दांत
(D) 28 दांत

12. 20 वर्ष की आयु में मानव शरीर में हड्डियों की संख्या कितनी होती है?

(A) 100 हड्डियां
(B) 206 हड्डियां
(C) 300 हड्डियां
(D) 306 हड्डियां

13. कौन सा ब्लड ग्रुप सर्वदाता है?

(A) B ब्लड ग्रुप
(B) O ब्लड ग्रुप
(C) A ब्लड ग्रुप
(D) AB ब्लड ग्रुप

14. मधुमेह रोग किस कारण होता है?

(A) ग्लाइसीन
(B) हिमोग्लोबिन
(C) हिस्टेमीन
(D) इंसुलीन

15. हीमोग्लोबिन में कौन सी धातु होती है?

(A) तांबा
(B) चांदी
(C) सोना
(D) लोहा