जीव विज्ञान

जीव विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल जवाब (Biology General Knowledge in Hindi)-जीव विज्ञान में सभी जीवों की शरीर संरचना और उनके कार्य के बारे में अध्ययन किया जाता है और इसी से जुड़े कई प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अकसर पूछे जाते है।

1. खाद्य परिरक्षण करते समय हिमीकरण क्या करता है?

(A) खाद्य उत्पाद को कठोर रखता है
(B) खाद्य की सुगंध को ताजा रखता है
(C) सूक्ष्मजीवों की वृद्धि को रोकता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. चींटियां अपने समूह की चींटियों को कैसे पहचानती हैं?

(A) रंग द्वारा
(B) चेहरे द्वारा
(C) गंध द्वारा
(D) ऊँचाई द्वारा

3. माइटोकॉन्ड्रिया क्या होता है?
4. जीवद्रव्य की खोज किसने की थी?

(A) सिंगर एवं निकोल्सन ने
(B) डुजार्डिन
(C) नॉल एवं रस्का
(D) ल्यवेनहॉक

5. तरल मोजेक मॉडल किसने दिया था?

(A) सिंगर एवं निकोल्सन ने
(B) रॉबर्टसन
(C) नॉल एवं रस्का
(D) ल्यवेनहॉक

6. कोशिका भित्ति किसकी बनी होती है?

(A) काइटिन व हेमीसेल्युलोज
(B) लिपिड्स
(C) प्रोटीन
(D) सेल्युलोज

7. इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी का आविष्कार किसने किया था?

(A) नॉल और रुस्का
(B) रॉबर्ट कोच
(C) ल्यूवेनहॉक
(D) सी. पी. स्वानस

8. कोशिका सिद्धांत किसने प्रस्तुत किया था?

(A) एम श्लाइडेन
(B) टी श्वान
(C) ल्यवेनहॉक
(D) A और B दोनों ने

9. पौधों का मुख्य पोषक तत्व क्या है?

(A) कार्बन
(B) हाइड्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) उपयुक्त सभी

10. बर्ड फ्लू वायरस का नाम हिंदी में क्या है?
11. स्लेज गाड़ी किसकी हड्डियों से बनी होती है?

(A) वालरस
(B) सील
(C) व्हेल
(D) रेनडियर

12. जब गेंद जमीन पर उछाली जाती है, तब अचानक क्या परिवर्तित होता है?
Question Asked : NDA & NA-II Exam 2019

(A) इसकी चाल (गति)
(B) इसका संवेग
(C) इसकी गतिज ऊर्जा
(D) इसकी स्थितिज ऊर्जा

13. लसीका किसका वहन करती है?

(A) प्रोटीन का
(B) हार्मोन का
(C) ग्लूकोज का
(D) वसा का

14. लसीका कोशिका कहां बनती है?

(A) यकृत
(B) दीर्घ अस्थि
(C) अग्न्याशय
(D) तिल्ली

15. मानव-शरीर के किस अंग में लसीका कोशिकाएं बनती हैं?

(A) यकृत
(B) दीर्घ अस्थि
(C) अग्न्याशय
(D) तिल्ली