जीव विज्ञान

जीव विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल जवाब (Biology General Knowledge in Hindi)-जीव विज्ञान में सभी जीवों की शरीर संरचना और उनके कार्य के बारे में अध्ययन किया जाता है और इसी से जुड़े कई प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अकसर पूछे जाते है।

1. घाव की ड्रेसिंग किस विधि से करते है?

(A) सेप्टिक तकनीक
(B) मेडिकल अपूर्तिता
(C) शल्य अपूर्तिता
(D) मेडिकल तथा सर्जिकल अपूर्तिता

2. माइकोबैक्टीरियम क्षयरोग का अर्थ क्या है?

(A) गठिया रोग
(B) टीबी रोग
(C) हर्निया रोग
(D) हड्डी रोग

3. तपेदिक के लिए कौनसा जीवाणु जिम्मेदार है?

(A) Micrococci
(B) Mycobacterium tuberculosis
(C) Staptococci bacilli
(D) Meningococci

4. यूरिन कल्चर कैसे एकत्र किया जाता है?

(A) प्रथम पेशाब सैंपल से
(B) अंतिम पेशाब सैंपल से
(C) पेशाब की मध्य धारा से
(D) प्रथम तथा अंतिम पेशाब सैंपल

5. प्रतिरोधकता का क्या अर्थ है?

(A) रोग प्रतिकारकों तथा एन्टीजन की अभिक्रिया
(B) गर्भनाल के एक सिरे से दूसरे सिरे तक माता रोग प्रतिकारकों का स्थानांतरण
(C) एक विशेष रोग के प्रति व्यक्ति की प्रतिरोधकता स्तर
(D) टीककरण द्वारा अधिग्रहित प्रतिरोधकता

6. विटामिन A की कमी से क्या होता है?

(A) बेरी बेरी
(B) बिटाट्स धब्बे
(C) स्कर्वी
(D) लेन्स पश्च तंतु विकास

7. सामान्य प्रकार का मनोभ्रम कौन सा है?

(A) पिक रोग
(B) पार्किन्सन रोग
(C) अल्जाइमर रोग
(D) टिक रोग

8. रक्ताल्पता किसकी कमी से होता है?

(A) थाइमिन
(B) लोहा
(C) विटामिन B12
(D) फोलिक अम्ल

9. किस फल में सबसे ज्यादा विटामिन सी होता है?

(A) अनार
(B) केला
(C) संतरा
(D) आम

10. 1 ग्राम कार्बोहाइड्रेट से कितनी कैलोरी ऊर्जा मिलती है?

(A) 4 कैलोरी
(B) 6 कैलोरी
(C) 8 कैलोरी
(D) 9 कैलोरी

11. 1 ग्राम वसा में कितनी ऊर्जा मिलती है?

(A) 4 कैलोरी
(B) 6 कैलोरी
(C) 8 कैलोरी
(D) 9 कैलोरी

12. मनुष्य कर्ण की श्रव्य सीमा किसके बीच है?

(A) 20-2000 हर्ट्स
(B) 50-5000 हर्ट्स
(C) 20-20,000 हर्ट्स
(D) 200-20,000 हर्ट्स

13. प्रमस्तिष्कीय मलेरिया के कारण क्या होता है?

(A) Plasmodium Falciparum/प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम
(B) Plasmodium Malarial/प्लाज्मोडियम मलेरियल
(C) Plasmodium Ovale/प्लाज्मोडियम ओवेल
(D) Plasmodium Vivax/प्लाज्मोडियम वाइवैक्स

14. सामान्य भ्रूण की हृदय ध्वनि कितने प्रति मिनट होती है?

(A) 120-140 प्रति मिनट
(B) 110-130 प्रति मिनट
(C) 90-100 प्रति मिनट
(D) 100-120 प्रति मिनट

15. प्रथम गर्भावस्था में प्रसव का पहला चरण कितने घंटे तक चलता है?

(A) 2 घंटे
(B) 6 घंटे
(C) 8 घंटे
(D) 11 घंटे