जीव विज्ञान

जीव विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल जवाब (Biology General Knowledge in Hindi)-जीव विज्ञान में सभी जीवों की शरीर संरचना और उनके कार्य के बारे में अध्ययन किया जाता है और इसी से जुड़े कई प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अकसर पूछे जाते है।

1. संघ आर्थोपोडा के उदाहरण क्या है?

(A) दीमक
(B) बिच्छु
(C) मकड़ी
(D) उपयुक्त सभी

2. वर्गिकी का जनक किसे कहते है?

(A) वाल्थर फ्लेमिंग
(B) कैरोलस लीनियस
(C) वाल्देयर
(D) पेलाडे

3. कोशिका विभाजन की खोज किसने की थी?

(A) बेलर
(B) वाल्थर फ्लेमिंग
(C) वाल्देयर
(D) पेलाडे

4. किडनी का मुख्य कार्य क्या है?

(A) आक्सीजन का निष्कासन
(B) द्रव के संतुलन को नियमित करना तथा अपशिष्ट पदार्थों का निष्कासन
(C) विटामिनों का उपापचय करना
(D) कार्बन डाईऑक्साइड का उत्सर्जन

5. पाचन तंत्र में भोजन ग्रहण करने की प्रक्रिया को कहते क्या हैं?

(A) अंर्तग्रहण
(B) प्रणोदन
(C) पाचन
(D) निष्कर्षण

6. औषधि का अवशोषण सबसे अधिक किस भाग में होता है?

(A) बड़ी आंत
(B) अमाशय
(C) पित्ताशय
(D) छोटी आंत

7. कीट विज्ञान में किसका अध्ययन किया जाता है?

(A) मनुष्यों के व्यवहार का
(B) कीटों का
(C) चीटियों के व्यवहार का
(D) चट्टानों का

8. वायुकोशीय दीवारों की क्षति को क्या कहते हैं?

(A) अंत:पूयता
(B) श्वसन शोथ
(C) वातस्फीति
(D) फेफड़े का फोड़ा

9. भारत में मातृ मृत्यु का मुख्य कारण क्या है?

(A) रक्ताल्पता
(C) गर्भपात
(D) रक्तविषणता
(B) रक्तस्राव

10. एंजाइना पेक्टोरिस का मुख्य कारण क्या है?

(A) स्नायविक रोग
(B) गैस्ट्रिक रोग
(C) श्वसन रोग
(D) हृदय रोग

11. फेफड़े को ढकने वाली झिल्ली को कहां जाता है?

(A) फुप्फुसावरण
(B) हृदयावरण
(C) पेरिटोनियम
(D) मेसोथीलियम

12. लीवर की बीमारी की पहचान की परीक्षण विधि कौन सी है?

(A) सीरम एलब्यूमिन
(B) सीरम बिलीरुबिन
(C) एस.जी.पी.टी
(D) प्रोथोम्बिन समयसभी

13. ग्लूकोमा के प्रबंधन का उद्देश्य क्या है?

(B) केवल नेत्रोद द्रव के बाह्य प्रवाह को बढ़ाना
(A) केवल नेत्रोद द्रव के आंतरिक प्रवाह को बढ़ाना
(C) केवल नेत्रोद द्रव्य के उत्पादन में बढ़ोत्तरी
(D) उपुक्त सभी

14. शरीर का ताप नियंत्रण केंद्र कहां स्थित है?

(A) जीवित तनु जीव
(B) मरे जीव से
(C) विषाणु
(D) एरोबिक बैक्टीरिया

15. पोलियो का टीका किससे बनाया जाता है?

(A) जीवित तनु जीव
(B) मरे जीव से
(C) विषाणु
(D) एरोबिक बैक्टीरिया