जीव विज्ञान

जीव विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल जवाब (Biology General Knowledge in Hindi)-जीव विज्ञान में सभी जीवों की शरीर संरचना और उनके कार्य के बारे में अध्ययन किया जाता है और इसी से जुड़े कई प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अकसर पूछे जाते है।

1. गले के डॉक्टर को क्या कहते है?

(A) Ophthalmologist
(B) Endocrinologists
(C) Otolaryngologists (ENT)
(D) Gastroenterologists

2. कान के डॉक्टर को क्या कहते है?

(A) Otolaryngologists (ENT)
(B) Ophthalmologist
(C) Endocrinologists
(D) Gastroenterologists

3. किडनी के डॉक्टर को क्या कहते है?

(A) Nephrologists
(B) Ophthalmologist
(C) Endocrinologists
(D) Gastroenterologists

4. पेट के डॉक्टर को इंग्लिश में क्या कहते है?

(A) Cardiologists
(B) Ophthalmologist
(C) Endocrinologists
(D) Gastroenterologists

5. दिल के डॉक्टर को क्या कहते है?

(A) Cardiologists
(B) Ophthalmologist
(C) Endocrinologists
(D) Gastroenterologists

6. आंखों के डॉक्टर को इंग्लिश में क्या कहते है?

(A) Cardiologists
(B) Ophthalmologist
(C) Endocrinologists
(D) Gastroenterologists

7. जंतु वसा में सामान्यतः क्या होता है?
Question Asked : कंबाइंड जियो साइंटिस्ट परीक्षा 2021

(A) असंतृप्त वसा अम्ल
(B) संतृप्त वसा अम्ल
(C) दीर्घशृंखला वाले असंतृप्त अल्कोहल
(D) लिपिड्स

8. एक खाद्य श्रृंखला में सर्वाधिक संख्या किसकी होती है?

(A) उत्पादक
(B) प्राथमिक उपभोक्ता
(C) द्वितीयक उपभोक्ता
(D) अपघटक

9. खाद्य श्रृंखला में मानव कौन सा उपभोक्ता है?

(A) प्राथमिक उपभोक्ता
(B) तृतीयक उपभोक्ता
(C) द्वितीयक उपभोक्ता
(D) सर्वोच्च उपभोक्ता

10. मनुष्य कौन सा उपभोक्ता है?

(A) प्राथमिक उपभोक्ता
(B) तृतीयक उपभोक्ता
(C) चतु​​र्थ उपभोक्ता
(D) द्वितीयक उपभोक्ता

11. बाज कौन सा उपभोक्ता है?

(A) प्राथमिक उपभोक्ता
(B) तृतीयक उपभोक्ता
(C) चतु​​र्थ उपभोक्ता
(D) द्वितीयक उपभोक्ता

12. मेंढक कौन सा उपभोक्ता है?

(A) प्राथमिक उपभोक्ता
(B) द्वितीयक उपभोक्ता
(C) चतु​​र्थ उपभोक्ता
(D) सर्वोच्च उपभोक्ता

13. सांप कौन सा उपभोक्ता है?

(A) प्राथमिक उपभोक्ता
(B) द्वितीयक उपभोक्ता
(C) तृतीयक उपभोक्ता
(D) चतु​​र्थ उपभोक्ता

14. मनुष्य का वैज्ञानिक नाम किसने दिया था?

(A) ए.आई. ओपेरिन
(B) कार्ल लिनिअस
(C) वार्न हेलमैंट
(D) लुई पासचर

15. केसर पौधे के किस भाग से प्राप्त होता है?

(A) संपूर्ण भाग से
(B) वर्तिकाग्र व वर्तिका से
(C) तने से
(D) पत्तों से