जीव विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल जवाब (Biology General Knowledge in Hindi)-जीव विज्ञान में सभी जीवों की शरीर संरचना और उनके कार्य के बारे में अध्ययन किया जाता है और इसी से जुड़े कई प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अकसर पूछे जाते है।
(A) माइटोकांड्रिया (B) पिट्यूटरी ग्रंथियां (C) धमनियाँ (D) फेफड़े
(A) प्राथमिक उपभोक्ता (B) द्वितीयक उपभोक्ता (C) चतुर्थ उपभोक्ता (D) सर्वोच्च उपभोक्ता
(A) वसा (B) प्रोटीन (C) कार्बोहाईड्रेट (D) न्यूक्लिक अम्ल
(A) थियोफ्रेस्टस (B) ग्रेगर जॉन मेण्डल (C) प्रो. पी. माहेश्वरी (D) ल्यूवेनहाँक
(A) अमोनिया और कार्बन डाई ऑक्सायड (B) ईथेन और अमोनिया (C) मिथाईलीन और कार्बन डाई ऑक्सायड (D) एथिलीन या एसिटीलीन
(A) निकिल (B) मैगनीशियम (C) कोबाल्ट (D) लोहा
(A) नाइडेरिया (B) आदिजन्तु (C) कवक (D) प्रोटोजोआ
(A) शाकाहारी (B) किमोवोर (C) अपरदाहारी (D) मांसाहारी
(A) अशल्क मीन (कैटफिश) (B) अष्टभुज (ऑक्टोपस) (C) सीप (ऑयस्ट) (D) हवासिल (पेलिकन)
(A) माइकोलॉजी (B) फाइकोलॉजी (C) बॉटनी (D) वायरोलॉजी
(A) कीटों की वृद्धि करने का विज्ञान (B) जन्तुओं के अध्ययन करने का विज्ञान (C) मछलियों के अध्ययन करने का विज्ञान (D) कीटों को मारने का विज्ञान
(A) अनुकूलन (B) सहभागिता (C) उत्परिवर्तन (D) बहुगुणसूत्रता
(A) फ्लेमिंग (B) लेम्बल (C) टेमिन (D) ल्यूवेनहुक
(A) संक्रामक रोगों के (B) वायु-जन्य रोगों के (C) जल-जन्य रोगों के (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं