उत्तराखंड

1. सर्वाधिक संगमरमर भंडार उत्तराखंड के किस जिले में स्थित है?

(A) चमोली
(B) ऊधम सिंह नगर
(C) देहरादून
(D) पिथौरागढ़

2. उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कौन है?

(A) न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा
(B) न्यायमूर्ति बिस्वनाथ सोमादर
(C) न्यायमूर्ति विपिन सांघी
(D) न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता

3. कुमाऊं में कुली बेगार की प्रथा कब समाप्त हुई?
Question Asked : उत्तराखंड हाईकोर्ट पीए परीक्षा 2019

(A) 1921
(B) 1922
(C) 1944
(D) 1938

4. सहस्त्र ताल (Sahastra Tal) कहां स्थित है?

(A) रुद्रप्रयाग
(B) हरिद्वार
(C) टिहरी गढ़वाल
(D) देहरादून

5. रूपकुंड झील कहां स्थित है?

(A) टिहरी गढ़वाल
(B) देहरादून
(C) चमोली
(D) हरिद्वार

6. उत्तराखंड का खेल मंत्री कौन है 2023

(A) सुबोध उनियाल
(B) अरविंद पांडेय
(C) रेखा आर्य
(D) पुष्कर सिंह धामी

7. उत्तराखंड के गृह मंत्री कौन हैं 2023

(A) यशपाल आर्य
(B) डॉ. धनसिंह रावत
(C) अरविंद पांडेय
(D) पुष्कर सिंह धामी

8. उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री कौन है 2023

(A) सुबोध उनियाल
(B) अरविंद पांडेय
(C) पुष्कर सिंह धामी
(D) डॉ. धनसिंह रावत

9. उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड का मुख्यालय कहां स्थित है?

(A) पिथौरागढ
(B) अल्मोड़ा
(C) नैनीताल
(D) गैरसैंण

10. नई शिक्षा नीति (NEP) लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना है?

(A) पंजाब
(B) तमिलनाडु
(C) उत्तराखंड
(D) कर्नाटक

11. उत्तराखंड में एक ग्राम सभा की स्थापना की जाती है?
Question Asked : Uttarakhand UDA/LDA Pre. 2003

(A) मंडल के आयुक्त द्वारा
(B) जनपद के जिलाधीश द्वारा
(C) जिला पंचायत द्वारा
(D) राज्य सरकार द्वारा

12. उत्तराखंड में जड़ी-बूटियों की प्राप्त होने वाली किस्में लगभग है?
Question Asked : Uttarakhand PCS Mains, 2002

(A) 100
(B) 500
(C) 1000
(D) 1800

13. उत्तराखंड में उगाई जाने वाली फसलों का सबसे बड़ा महत्वपूर्ण समूह है?
Question Asked : Uttarakhand UDA/LDA Pre. 2003

(A) धान, गन्ना, झिंगोरा व अरहर
(B) धान, गेहूं, मंडुवा व आलू
(C) गेहूं, मंडुवा, झिगोरा व आलू
(D) धान, गेहूं, अरहर व मसूर

14. उत्तराखंड में कृषि भूमि नापने का पैमाना है?
Question Asked : Uttarakhand PCS Pre 2002

(A) मीटर व सेंटीमीटर
(B) गज व फिट
(C) नाली व मुट्टी
(D) बीघा व बिस्वा

15. उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी कब बनी? Summer Capital of Uttarakhand

(A) 8 जून 2014
(B) 4 नवंबर 2012
(C) 8 जून 2020
(D) 14 जनवरी 2013