राजस्थान

1. सोयाबीन का उत्पादन राजस्थान के किस भाग में होता है?

(A) मध्यवर्ती भाग
(B) दक्षिण-पूर्वी भाग
(C) दक्षिण-पश्चिमी भाग
(D) पूर्वी भाग

2. राजस्थान में सर्वाधिक उत्पादित फसल कौन सी है?

(A) गेहूं
(B) ज्वार
(C) मोठ
(D) बाजरा

3. राजस्थान में सोयाबीन की फसल कहां होती है?

(A) कोटा, बूंदी, झालावाड़
(B) सीकर, झुँझुनूँ, चुरू
(C) पाली, नागौर, जोधपुर
(D) अलवर, भरतपुर, धौलपुर

4. राजस्थान के दूसरे उपराष्ट्रपति (Vice President) कौन बने है?

(A) भैरों सिंह शेखावत
(B) जगदीप धनखड़
(C) कलराज मिश्र
(D) मार्गरेट अल्वा

5. राजस्थान का खजुराहो किसे कहा जाता है?
Question Asked : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, 2012, PTI II ग्रेड परीक्षा, 2011

(A) दिलवाड़ा मंदिर
(B) रणछोड़राय मंदिर
(C) किराडू मंदिर
(D) भंडदेवरा मंदिर

6. त्रिपुरा सुंदरी माता का मंदिर कहां स्थित है?
Question Asked : LDC Exam 2018 (09-09-2018), I ग्रेड व्याख्याता परीक्षा (गणित), 2010

(A) बांसवाड़ा
(B) उदयपुर
(C) डूंगरपुर
(D) चित्तौड़

7. गोपुरम आकृति के लिए प्रसिद्ध रंगनाथ मंदिर कहां स्थित है?
Question Asked : Jr. Acet. Paper-I Exam, 2016, बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा, 2011

(A) पुष्कर में
(B) नाथद्वारा में
(C) करौली में
(D) आबू रोड़ में

8. स्वर्ण नगरी हॉल किस जैन मंदिर का भाग है?
Question Asked : ISI Exam, 2016

(A) नसियां मंदिर, अजमेर
(B) रणकपुर मंदिर, रणकपुर
(C) दिलवाड़ा मंदिर, आबू
(D) नाकोड़ा मंदिर, बाड़मेर

9. विमल शाह द्वारा निर्मित प्रसिद्ध जैन मंदिर कहां स्थित है?
Question Asked : कनिष्ठ अनुदेशक (वेल्डर) परीक्षा-2018, कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (सीरॉलॉजी) परीक्षा, 2019

(A) रणकपुर
(B) पाली
(C) ओसियां
(D) दिलवाड़ा

10. विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर (Brahma Temple) कहां स्थित है?

(A) कोलायत
(B) पुष्कर
(C) नाथद्वारा
(D) अलवर

11. ‘पटवों की हवेली’ कहां स्थित है?

(A) उदयपुर
(B) जैसलमेर
(D) जोधपुर
(D) कोटा

12. जयपुर को गुलाबी रंग किसके द्वारा दिया गया?
Question Asked : राज. पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, 2012; BSTC परीक्षा, 2013

(A) महाराजा ईश्वरी सिंह
(B) महाराजा माधोसिंह प्रथम
(C) महाराजा सवाई रामसिंह-द्वितीय
(D) सवाई जयसिंह

13. वेसर शैली (Veshar Shaili) का अर्थ क्या होता है?

(A) धातु
(B) हल्का
(C) मिश्रित
(D) कठोर

14. वेसर शैली के प्रमुख मंदिर कौन कौन से हैं?

(A) बेलूर
(B) हेलेबिड
(C) सोमनाथपुरा
(D) उपयुक्त सभी

15. द्रविड़ शैली के प्रमुख मंदिर कौन कौन से हैं?

(A) मीनाक्षी मंदिर (मदुरै)
(B) रंगनाथ मंदिर (श्रीरंगम, तमिलनाडु)
(C) रामेश्वरम् मंदिर
(D) उपयुक्त सभी