राजस्थान

1. रामानंदी संप्रदाय की सबसे बडी पीठ कहां है?

(A) वाराणसी
(B) जयपुर
(C) मेरठ
(D) अयोध्या

2. नाथ संप्रदाय के प्रवर्तक कौन है?

(A) मत्स्येंद्रनाथ
(B) बाबा गोरखनाथ
(C) नाम्बिअण्डलानाम्बि
(D) बसव

3. अलखिया संप्रदाय की स्थापना किसने की?

(A) लालगिरी
(B) भोला नाथ
(C) चरण दास
(D) संत दास जी

4. बाण-माता किस राजपरिवार की कुलदेवी है?
Question Asked : Deputy Commandant Exam 2020

(A) मेवाड़
(B) बीकानेर
(C) जोधपुर
(D) जयपुर

5. राजस्थान के प्रथम जिला प्रमुख कौन थे?

(A) महाराणा भोपाल सिंह
(B) सवाई मानसिंह
(C) सरदार गुरूमुख निहाल सिंह
(D) नरोत्तम लाल जोशी

6. उदय शंकर किससे संबंधित है?

(A) नृत्य
(B) गाना
(C) संगीत
(D) तलवार बाजी

7. राजस्थान का 33 वां जिला कौन सा है?
Question Asked : I ग्रेड व्याख्याता परीक्षा, 2012

(A) जोधपुर
(B) भरतपुर
(C) प्रतापगढ़
(D) जैसलमेर

8. चौरासी खंभों की छतरी कहां स्थित है?
Question Asked : I ग्रेड व्याख्याता परीक्षा, 2012

(A) जोधपुर में
(B) भरतपुर में
(C) बूंदी में
(D) जयपुर में

9. ‘विराट नगर’ किसकी राजधानी थी?
Question Asked : बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा, 2010 एवं 2014

(A) अंग
(B) गंधार
(C) मगध
(D) मत्स्य

10. ‘चिड़ावा का गांधी’ किसे कहा गया है?
Question Asked : पटवारी परीक्षा 2015

(A) सरदार हरलाल सिंह
(B) सेठ घनश्याम दास बिड़ला
(C) मास्टर प्यारेलाल गुप्ता
(D) राधाकृष्ण बोहरा

11. राजस्थान को कितने संभागों में बांटा गया है?
Question Asked : Pre B.ed (PTET) Exam 2015

(A) 5 संभागों में
(B) 6 संभागों में
(C) 7 संभागों में
(4) 8 संभागों में

12. राजस्थान का कौनसा जिला अधिकतम सीमाएं स्पर्श करता है?
Question Asked : IF Grade GK 2016

(A) भीलवाड़ा
(B) पाली
(C) नागौर
(D) अजमेर

13. थार मरुभूमि में सबसे बड़ा शहर कौन सा है?
Question Asked : जेल प्रहरी, 2016

(A) जोधपुर
(B) उदयपुर
(C) जोधपुर
(D) मेवाड़

14. राजस्थान एकाधिकार वाला खनिज कौन सा है?

(A) तांबा में
(B) अभ्रक में
(C) जस्ता में
(D) डोलोमाइट में

15. मरुभूमि की कोकिला किसे कहा जाता है?
Question Asked : RAS Exam 2019

(A) मीरा बाई
(B) गवरी बाई
(C) अल्लाह जिल्लाई बाई
(D) हमीदा बानो