सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल कौन है?

(A) गिरीश चंद्र मुर्मु
(B) मनोज सिन्हा
(C) किरण बेदी
(D) वीरेंद्र कटारिया

2. गुयाना के राष्ट्रपति कौन है?

(A) डेविड आर्थर
(B) टेरी गौ
(C) मोहम्मद इरफान अली
(D) को वेन-जे

3. प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कौन है?

(A) शिवशंकर मेनन
(B) डॉ. पी.के. मिश्र
(C) अजीत डोभाल
(D) बृजेश मिश्र

4. अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 19 जुलाई
(B) 29 अक्टूबर
(C) 29 जुलाई
(D) 29 दिसंबर

5. भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु के पहले भारतीय निर्देशक कौन थे?

(A) एम एस ठेकर
(B) मॉरीस ट्रॅवर्स
(C) सतीश धवन
(D) सी.वी.रमन

6. भारतीय विज्ञान संस्थान के पहले निदेशक कौन थे?

(A) सर ए जी बॉर्न
(B) मॉरीस ट्रॅवर्स
(C) सर एम ओ फोरस्टर
(D) सी.वी.रमन

7. भारतीय विज्ञान संस्थान कहाँ स्थित है?
Question Asked : RRC कोलकाता रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा 27-10-2012

(A) पूना
(B) बेंगलुरु
(C) हैदराबाद
(D) मैसूर

8. राष्ट्रीय प्रसारण दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 13 जून
(C) 20 जुलाई
(C) 21 मई
(D) 23 जुलाई

9. राष्ट्रीय आम दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 02 जून
(C) 22 जुलाई
(C) 21 मई
(D) 25 जुलाई

10. आरजे 50 कहां का नंबर है? RJ50 Number

(A) नोखा
(B) जयपुर
(C) केकड़ी
(D) राजसमंद

11. आरजे 48 कहां का नंबर है? RJ48 Number

(A) कोटपूतली
(B) जयपुर
(C) केकड़ी
(D) राजसमंद

12. आरजे 45 कहां का नंबर है? RJ45 Number

(A) कोटपूतली
(B) जयपुर
(C) सुजानगढ़
(D) राजसमंद

13. आरजे 44 कहां का नंबर है? RJ44 Number

(A) कोटपूतली
(B) जयपुर
(C) सुजानगढ़
(D) राजसमंद

14. आरजे 32 कहां का नंबर है? RJ32 Number

(A) कोटपूतली
(B) जयपुर
(C) उदयपुर
(D) राजसमंद

15. आरजे 30 कहां का नंबर है? RJ30 Number

(A) टोंक
(B) जयपुर
(C) उदयपुर
(D) राजसमंद