सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. सफेद झंडा किसका प्रतीक है?

(A) राष्ट्रीय शोक का प्रतीक
(B) विरोध का प्रतीक
(C) संधि या समर्पण का प्रतीक
(D) क्रांति का प्रतीक

2. लाल झंडा किसका प्रतीक है?

(A) क्रांति का प्रतीक
(B) विरोध का प्रतीक
(C) राष्ट्रीय शोक का प्रतीक
(D) समर्पण का प्रतीक

3. काला झंडा किस चीज का प्रतीक है?

(A) खतरे का प्रतीक
(B) विरोध का प्रतीक
(C) राष्ट्रीय शोक का प्रतीक
(D) समर्पण का प्रतीक

4. भारत की पहली मिस यूनिवर्स कौन थी?

(A) लारा दत्ता
(B) सुष्मिता सेन
(C) ऐश्वर्या राय
(D) ​काजोल

5. ऊंट पानी का संग्रहण किस अंग में करता है?

(A) कूबड़ में
(B) रक्तप्रवाह में
(C) आमाशय में
(D) गले में

6. भारत में किस फल की खेती सर्वाधिक की जाती है?

(A) केला
(B) आम
(C) सेब
(D) नारियल

7. MCH की फुल फॉर्म हिंदी में क्या है?

(A) मेडिकल ऑफ चिरर्जिकल
(B) मास्टर ऑफ हिस्ट्री
(C) मास्टर ऑफ चिरर्जिकल
(D) मास्टर ऑफ होम्योपैथी

8. SDO की फुल फॉर्म हिंदी में क्या है?

(A) विभागीय अधिकारी
(B) जिलाधिकारी
(C) उप-विभागीय अधिकारी
(D) उप-जिलाधिकारी

9. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख कौन है?

(A) सुरजीत सिंह देसवाल
(B) राजेश रंजन
(C) राकेश अस्थाना
(D) दीपक चौहान

10. Our Only Home: A Climate Appeal to the World पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) प्रमोद भसीन
(B) सोमा मोंडिल
(C) दलाई लामा
(D) ब्रेट ली

11. CCPA की फुल फॉर्म क्या है?

(A) सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन एरिया
(B) सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी
(C) सेंट्रल कंज्यूमर प्रोफेट अथॉरिटी
(D) सेंट्रलाइज कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी

12. 2020 में कौन सा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया?

(A) 72वाँ स्वतंत्रता दिवस
(B) 73वाँ स्वतंत्रता दिवस
(C) 74वाँ स्वतंत्रता दिवस
(D) 75वाँ स्वतंत्रता दिवस

13. भारत का प्रथम व्यावसायिक जलीय रोबोटिक ड्रोन कौन सा है?
Question Asked : UP Degree College Lecturer 2017

(A) फोकल
(B) डॉर्नियर-228
(C) आई रोव टयूना
(D) रुस्तम

14. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यकाल कितना होता है?

(A) 5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु
(B) 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु
(C) 8 वर्ष या 60 वर्ष की आयु
(D) 10 वर्ष या 55 वर्ष की आयु

15. भारत के पहले नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कौन थे?

(A) एस. रंगनाथन
(B) वी. नरहरि राव
(C) ए. के. रॉय
(D) ए. के. चन्दा