सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. चक्रधर फेलोशिप किसके लिए दी जाती है?

(A) लोक-कला
(B) शास्त्रीय संगीत
(C) शास्त्रीय नृत्य
(D) साहित्यिक आलोचना

2. इकबाल सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है?
Question Asked : MP PSC 1996

(A) राष्ट्रीय एकता
(B) सांप्रदायिक सद्भावना
(C) शौर्य
(D) रचनात्मक उर्दू लेखन

3. सोनागिर जैन मंदिर कहां स्थित है?
Question Asked : MP PSC 1996

(A) शिवपुरी
(B) टीकमगढ़
(C) दतिया
(D) ग्वालियर

4. चरण पादुका गोलीकांड कहां हुआ था?
Question Asked : MP PSC 2018

(A) मंडला
(B) छतरपुर
(C) बालाघाट
(D) रीवा

5. खजुराहो के मंदिर किस जिले में स्थित है?
Question Asked : MP PSC 2013

(A) मंडला
(B) छतरपुर
(C) बालाघाट
(D) रीवा

6. मध्य प्रदेश में मंत्रिपरिषद किसके प्रति उत्तरदायी है?
Question Asked : MPPCS Pre. 1994

(A) राज्यपाल के प्रति
(B) मुख्यमंत्री के प्रति
(C) विधानसभा के प्रति
(D) इनमें से कोई नहीं

7. भगोरिया हाट का संबंध किससे है?
Question Asked : MPPCS Pre. 1999

(A) अबूजमाड़
(B) डिंडोरी तहसील
(C) रायगढ़
(D) झाबुआ

8. मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र से टंगस्टन प्राप्त होता है?
Question Asked : MPPCS Pre. 2010

(A) ग्वालियर क्षेत्र
(B) बघेलखंड क्षेत्र
(C) होशंगाबाद क्षेत्र
(D) मालवा

9. बीएएमएस का फुल फॉर्म क्या है?

(A) बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिकल सर्जरी
(B) बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी
(C) बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड स्कोप
(D) बैचलर ऑफ ऑल मेडिसिन एंड सर्जरी

10. वन शहीद दिवस कब मनाया जाता है?
Question Asked : UPPSC PCS Pre Exam 2019 (Paper 1)

(A) 21 अप्रैल
(B) 23 अक्टूबर
(C) 11 सितंबर
(D) 25 अप्रैल

11. राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति कौन है?

(A) प्रो.राकेश कुमार कोठारी
(B) प्रो. नागेश्वर राव
(C) प्रो. राजीव जैन
(D) प्रो. भागीरथ सिंह

12. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है?
Question Asked : UPPSC PCS Pre Exam 2019 (Paper 1)

(A) 21 अप्रैल
(B) 23 अप्रैल
(C) 24 अप्रैल
(D) 25 अप्रैल

13. पीला झंडा किसका प्रतीक है?

(A) संधि या समर्पण
(B) संक्रामक रोग से पीड़ितों को ले जाने वाला वाहन
(C) असीम संकट
(D) राष्ट्रीय शोक

14. उल्टा झंडा किसका प्रतीक है?

(A) संधि या समर्पण का प्रतीक
(B) विरोध का प्रतीक
(C) असीम संकट का प्रतीक
(D) राष्ट्रीय शोक का प्रतीक

15. झुका हुआ झंडा किसका प्रतीक है?

(A) क्रांति का प्रतीक
(B) विरोध का प्रतीक
(C) संधि या समर्पण का प्रतीक
(D) राष्ट्रीय शोक का प्रतीक