सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. राजा भोज ने किस पर शासन किया?
Question Asked : MP PSC 2010

(A) बस्तर पर
(B) धार पर
(C) महाकौशल पर
(D) उज्जैन पर

2. मध्य प्रदेश में रेलमार्ग की लंबाई कितनी है?
Question Asked : MP PSC 1995

(A) 5,750 किमी.
(B) 6,760 किमी.
(C) 6100 किमी.
(D) 6,850 किमी.

3. मध्यप्रदेश की ऊर्जा राजधानी किसे कहते है?
Question Asked : MP PSC 2013

(A) भोपाल
(B) सिंगरौली
(C) जबलपुर
(D) इंदौर

4. मध्य प्रदेश के किस संभाग में सबसे अधिक जिले हैं?
Question Asked : MP PSC 2005-06

(A) इंदौर
(B) जबलपुर
(C) ग्वालियर
(D) भोपाल

5. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय की स्थापना कब हुई?
Question Asked : MP PSC 1999

(A) 12 अप्रैल 1997
(B) 21 मार्च 1977
(C) 22 मई 1976
(D) 21 मार्च 1997

6. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहां स्थित है?
Question Asked : MP PSC 1999

(A) ग्वालियर
(B) भोपाल
(C) सांची
(D) जबलपुर

7. मैहर (Maihar) क्यों प्रसिद्ध है?
Question Asked : MP PSC 1993

(A) सुंदर खुदाई के मंदिरों के लिये
(B) प्रसिद्ध संगीतज्ञ के कारण
(C) प्रसिद्ध वन विहार होने से
(D) ज्योतिलिंग के लिये

8. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय का मुख्यालय कहाँ है?
Question Asked : MP PSC 2000

(A) भोपाल में
(B) इंदौर में
(C) ग्वालियर में
(D) जबलपुर में

9. मध्य प्रदेश में पंचायती राज अधिनियम कब लागू किया गया?

(A) 1 अप्रैल, 1994
(B) 30 दिसम्बर, 1994
(C) 3 अक्टूबर, 1995
(D) 25 जनवरी, 1994

10. भीमबेटका की गुफाएँ कहाँ पर स्थित है?
Question Asked : MPPSC 2013

(A) भोपाल
(B) पंचमढ़ी
(C) सिंगरौली
(D) अब्दुल्लागंज-रायसेन

11. स्लेट पेंसिल कहां बनती है?
Question Asked : MP PSC 1993

(A) मुरादाबाद
(B) मंदसौर
(C) रतलाम
(D) भदोई

12. भिलाई इस्पात कारखाने में उत्पादन कब शुरू हुआ?
Question Asked : MPPSC 2003-04

(A) वर्ष 1956
(B) वर्ष 1959
(C) वर्ष 1966
(D) वर्ष 1969

13. सिक्योरिटी पेपर मिल कहाँ स्थित है?
Question Asked : MP PSC 1999

(A) देवास
(B) होशंगाबाद
(C) नेपानगर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

14. मध्य प्रदेश में तेल शोधक कारखाना कहाँ स्थित है?
Question Asked : MP PSC 1997

(A) मालनपुर
(B) पीथमपुरा
(C) मंडीद्वीप
(D) आगासौद

15. मध्य प्रदेश में तांबा कहां पाया जाता है?
Question Asked : MP PSC 1996

(A) मलाजखंड (बालाघाट)
(B) बैलाडिला (बस्तर)
(C) डाली रझेरा (दुर्ग)
(D) कोसली (मंडला)