सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 14 सितंबर
(C) 10 अक्टूबर
(B) 20 अक्टूबर
(D) 10 सितंबर

2. भौतिकी का नोबेल पुरस्कार 2020 किसे मिला?

(A) रोजर पेनरोज
(B) रीनहार्ड गेंजेल
(C) एंड्रिया गेज
(D) सभी को

3. चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार 2020 किसे मिला?

(A) हार्वे जे आल्टर
(B) चार्ल्स एम राइस
(C) माइकल हफ्टन
(D) सभी को

4. मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे?

(A) न्यायमूर्ति पी.वी. दीक्षित
(B) न्यायमूर्ति जी.पी. भुट्ट
(C) न्यायाधीश मुहम्मद हिदायतुल्लाह
(D) न्यायमूर्ति बिशंभर दयाल

5. मध्यप्रदेश में गधों का मेला कहां लगता है?
Question Asked : MPPSC 2016

(A) भोपाल
(B) उज्जैन
(C) रीवा
(D) सोडलपुर

6. उदयगिरि की गुफा किस राज्य में है?
Question Asked : MPPSC 2016

(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) केरल

7. लोहासुर देवता को कौन सी जनजाति मानती है?
Question Asked : MP PSC 2016

(A) गोंड
(B) भील
(C) कोरकू
(D) अगरिया

8. मध्य प्रदेश का पहला समाचार पत्र कौन सा था?
Question Asked : MP PSC 2000

(A) नवभारत
(B) अखबार ग्वालियर
(C) मालवा अखबार
(D) नई दुनिया

9. असीरगढ़ का किला कहां स्थित है?
Question Asked : MP PSC 1996

(A) बेतूल
(B) खंडवा
(C) धार
(D) पना

10. मध्य प्रदेश में कौनसा खनिज पाया जाता है?
Question Asked : MP PSC 2010

(A) ऐल्यूमिनियम
(B) एसबेस्टॉस
(C) बेरियम सल्फेट
(D) बॉक्साइट

11. चंद्रशेखर आजाद का जन्म कहाँ हुआ था?
Question Asked : MP PSC 2017

(A) खरगौन
(B) ग्वालियर
(C) झाबुआ
(D) सतना

12. मध्य प्रदेश किस खनिज के उत्पादन में प्रथम स्थान रखता है?
Question Asked : MPPSC 2008

(A) कोयला एवं हीरा
(B) तांबा एवं लोहा
(C) कोयला एवं तांबा
(D) तांबा एवं हीरा

13. संत सिंगाजी किस क्षेत्र के निवासी थे?
Question Asked : MP PSC 2015

(A) बुंदेलखंड
(B) बघेलखंड
(C) मालवा
(D) निमाड़

14. रानी दुर्गावती ने मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र में शासन किया?
Question Asked : MP PSC 2015

(A) गोंडवाना
(B) महाकौशल
(C) विन्ध्य प्रदेश
(D) ग्वालियर

15. रानी लक्ष्मी बाई की समाधि कहां स्थित है?
Question Asked : MP PSC 2013

(A) मण्डला
(B) माण्डू
(C) जबलपुर
(D) ग्वालियर