सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का गठन कब हुआ?

(A) वर्ष 1970
(B) वर्ष 1972
(C) वर्ष 1982
(D) वर्ष 1990

2. प्रथम भारतीय नोबेल पुरस्कार विजेता कौन है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2020

(A) रवींद्रनाथ टैगोर
(B) सी वी रमन
(C) सुब्रह्मण्यम चंद्रशेखर
(D) अभिजीत बनर्जी

3. मध्य प्रदेश का राजकीय फसल कौन सा है?

(A) बाजरा
(B) सोयाबीन
(C) गेहूं
(D) मक्का

4. मध्य प्रदेश का राजकीय पुष्प कौन सा है?

(A) गुलाब
(B) पलाश
(C) गेंदा
(D) कमल

5. मध्य प्रदेश का राजकीय खेल कौन सा है?

(A) क्रिकेट
(B) टेनिस
(C) मलखंब
(D) हॉकी

6. मध्य प्रदेश का राजकीय पक्षी कौन सा है?

(A) मोर
(B) सारस
(C) दूधराज
(D) कोयल

7. मध्य प्रदेश का राजकीय पशु कौन सा है?

(A) बाघ
(B) बारहसिंगा
(C) शेर
(D) चीतल

8. मध्य प्रदेश का राष्ट्रीय वृक्ष कौन सा है?

(A) बरगद
(B) गुलमोहर
(C) ईमली
(D) केर

9. गेटवे ऑफ इंडिया कब बना था?

(A) 31 मार्च 1913
(B) 4 दिसंबर 1913
(C) 31 मार्च 1924
(D) 4 दिसंबर 1924

10. विश्व हाथ धुलाई दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 14 सितंबर
(C) 15 अक्टूबर
(B) 20 अक्टूबर
(D) 15 सितंबर

11. राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष 2020

(A) दीपक उप्रेती
(B) डॉ. राधेश्याम गर्ग
(C) डॉ. ललित के. पनवार
(D) भूपेंद्र सिंह यादव

12. राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष कौन है?

(A) श्याम सुंदर शर्मा
(B) भूपेन्द्र सिंह यादव
(C) डॉ. ललित के. पनवार
(D) डॉ. राधेश्याम गर्ग

13. नोबेल शांति पुरस्कार किस शहर में दिया जाता है?

(A) स्वीडन, स्टॉकहोम
(B) ओस्लो, नोर्वे
(C) हेलसिंकी, फिनलैंड
(D) एम्स्टर्डम, नीदरलैंड

14. RRB NTPC का फुल फॉर्म क्या है?

(A) न्यू टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरीज
(B) नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरीज
(C) नॉन टेक्निकल पब्लिक कैटेगरीज
(D) नॉन टेक्निकल पार्ट कैटेगरीज

15. 2020 का नोबेल शांति पुरस्कार किसे दिया गया?

(A) डोनाल्ड ट्रंप
(C) वर्ल्ड फूड प्रोग्राम (डब्ल्यूएफपी)
(B) खाद्य और कृषि संगठन
(D) यूनिसेफ