सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. उत्तर प्रदेश में वन निगम की स्थापना कब की गई थी?

(A) 25 नवंबर, 1974 को
(B) 28 जनवरी, 1975 को
(C) 13 मार्च, 1977 को
(D) 22 जून, 1979 को

2. गोखुर झील कहां पाई जाती है?

(A) केरल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) मध्य प्रदेश

3. उत्तर प्रदेश में प्रथम खनिज नीति कब घोषित की गई?

(A) 13 जून, 1997 को
(B) 15 मार्च, 1998 को
(C) 24 अगस्त, 1998 को
(D) 29 दिसंबर, 1998 को

4. उत्तर प्रदेश की प्रमुख फसल कौन सी है?

(A) चना
(B) गेहूं
(C) सरसो
(D) गन्ना

5. विद्युत उत्पादन में उत्तर प्रदेश का स्थान कौन सा है?

(A) तीसरा स्थान
(B) पांचवां स्थान
(C) सातवां स्थान
(D) दसवां स्थान

6. उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था क्या है?

(A) उद्योग क्षेत्र
(B) कृषि
(C) निर्यात
(D) पशुपालन

7. नई कृषि नीति कब स्थापित की गई थी?

(A) 26 दिसंबर, 2004
(B) 25 जनवरी, 2000
(C) 1 अप्रैल, 2006
(D) 29 दिसंबर, 2006

8. प्रयागराज किस नदी के किनारे बसा है?

(A) सरयू नदी
(B) गोमती नदी
(C) क्षिप्रा नदी
(D) गंगा-यमुना के संगम पर

9. उत्तर प्रदेश को कितने आर्थिक क्षेत्रों में बाँटा गया है?

(A) 2 आर्थिक क्षेत्रों में
(B) 4 आर्थिक क्षेत्रों में
(C) 5 आर्थिक क्षेत्रों में
(D) 7 आर्थिक क्षेत्रों में

10. लखनऊ किस नदी के किनारे बसा है?

(A) गंगा नदी
(B) गोमती नदी
(C) क्षिप्रा नदी
(D) कृष्णा नदी

11. लखनऊ का प्राचीन नाम क्या है?

(A) अग्रवन
(B) आर्यगृह
(C) नवाब शहर
(D) लक्ष्मणपुर

12. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद का गठन कब हुआ?

(A) 25 नवंबर, 1974
(B) 25 जलाई, 1972 को
(C) 11 सितंबर 2000
(D) 29 दिसंबर, 2006

13. अकबर का मकबरा किसने बनवाया था?

(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) नूरजहाँ
(D) शाहजहाँ

14. अकबर का मकबरा कहां स्थित है?

(A) आगरा
(B) लखनऊ
(C) झांसी
(D) कानपुर

15. आगरा का पुराना नाम क्या था?

(A) अग्रवन
(B) आर्यगृह
(C) अकबरबाद
(D) उपयुक्त सभी