सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. अफ्रीका औद्योगीकरण दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 18 नवंबर
(B) 20 नवंबर
(C) 17 नवंबर
(D) 25 नवंबर

2. मैन बुकर पुरस्कार 2020 विजेता का नाम क्या है?

(A) डगलस स्टुअर्ट
(B) अरविंद अडिगा
(C) नायपॉल
(D) जोखा अल्हार्थी

3. मैन बुकर पुरस्कार 2020 किसे दिया गया?

(A) जोखा अल्हार्थी
(B) डगलस स्टुअर्ट
(C) जार्ज सॉन्डर्स
(D) ओल्गा टोकर्कज़ुक

4. 12 अगस्त को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
Question Asked : CDS Exam 2020

(A) विश्व पर्यावरण दिवस
(B) विश्व तंबाकू निषेध दिवस
(C) नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरोध में दिवस
(D) अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस

5. राजस्थान में कितने वन्य जीव अभ्यारण है?

(A) 16 वन्यजीव अभ्यारण्य
(B) 62 वन्यजीव अभ्यारण्य
(C) 26 वन्यजीव अभ्यारण्य
(D) 10 वन्यजीव अभ्यारण्य

6. अमृता देवी पुरस्कार कब शुरू किया गया?

(A) चूरूवर्ष 1990
(B) वर्ष 1992
(C) वर्ष 1994
(D) वर्ष 1995

7. राजस्थान में सर्वाधिक वन प्रतिशत वाला जिला कौन सा है?

(A) चूरू
(B) उदयपुर
(C) प्रतापगढ़
(D) भीलवाड़ा

8. राजस्थान में वनों का वर्गीकरण कितने भागों में किया गया है?

(A) दो भागों में
(B) तीन भागों में
(C) चार भागों में
(D) पांच भागों में

9. राजस्थान का सबसे शुष्क जिला कौन सा है?

(A) झालावाड़
(B) जैसलमेर
(C) उदयपुर
(D) गंगानगर

10. राजस्थान में वर्षा का समय कितनी बार होता है?

(A) एक बार
(B) दो बार
(C) तीन बार
(D) चार बार

11. राजस्थान में सर्वाधिक वर्षा किस जिले में होती है?

(A) उदयपुर
(B) झालावाड़
(C) चुरू
(D) गंगानगर

12. राजस्थान में सबसे ज्यादा सर्दी कहां पड़ती है?

(A) जैसलमेर
(B) कोटा
(C) चुरू
(D) गंगानगर

13. राजस्थान में सबसे ज्यादा गर्मी कहां पड़ती है?

(A) जैसलमेर
(B) कोटा
(C) चुरू
(D) भरतपुर

14. वर्ल्ड डायबिटीज डे 2020 की थीम क्या है?

(A) डायबिटीज और परिवार
(B) डायबिटीज और डॉक्टर
(C) नर्स और डायबिटीज
(D) डायबिटीज की रोकथाम और नर्स

15. विश्व मधुमेह दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 24 नवंबर
(B) 14 अक्टूबर
(C) 14 नवंबर
(D) 14 दिसंबर