सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. राजस्थान का कौनसा जिला अधिकतम सीमाएं स्पर्श करता है?
Question Asked : IF Grade GK 2016

(A) भीलवाड़ा
(B) पाली
(C) नागौर
(D) अजमेर

2. थार मरुभूमि में सबसे बड़ा शहर कौन सा है?
Question Asked : जेल प्रहरी, 2016

(A) जोधपुर
(B) उदयपुर
(C) जोधपुर
(D) मेवाड़

3. राजस्थान एकाधिकार वाला खनिज कौन सा है?

(A) तांबा में
(B) अभ्रक में
(C) जस्ता में
(D) डोलोमाइट में

4. 18 नवंबर 1962 को लद्दाख के रेजांग ला में उनकी बहादुरी के लिए किन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था?

(A) मेजर धन सिंह थापा
(B) लेफ्टनंट कर्नल अर्देशिर तारापोर
(C) सुबेदार जोगिन्दर सिंह
(D) मेजर शैतान सिंह

5. ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित की गई पहली हिंदी फिल्म कौन सी थी?

(A) सलाम बॉम्बे
(B) मदर इंडिया
(C) गाइड
(D) कोई नहीं है

6. ऑस्कर जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म कौन सी थी?

(A) सलाम बॉम्बे
(B) मदर इंडिया
(C) गाइड
(D) कोई नहीं है

7. किस फिल्म को भारत की ओर से ऑस्कर 2020 में भेजा जाएगा?

(A) छपाक
(B) गली बॉय
(C) शकुंतला देवी
(D) गुलाबो सिताबो

8. उत्तराखंड का गठन कब हुआ था?

(A) वर्ष 2000
(B) वर्ष 1991
(C) वर्ष 2016
(D) वर्ष 2011

9. बिहार विधान सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(A) विजय कुमार सिन्हा
(B) रामदयालु सिंह
(C) धनिकलाल मंडल
(D) बिन्ध्येश्वरी प्रसाद वर्मा

10. विजय कुमार सिन्हा की जाति क्या है?

(A) कोइरी-कुर्मी
(B) भूमिहार
(C) कायस्थ
(D) राजपूत

11. बिहार के विधानसभा अध्यक्ष कौन है?

(A) अवध बिहारी सिंह
(B) विजय कुमार सिन्हा
(C) नीतीश कुमार
(D) अमरेश कुमार

12. मरुभूमि की कोकिला किसे कहा जाता है?
Question Asked : RAS Exam 2019

(A) मीरा बाई
(B) गवरी बाई
(C) अल्लाह जिल्लाई बाई
(D) हमीदा बानो

13. गवरी देवी किस गायन शैली से संबंधित थी?
Question Asked : RAS Exam 2019

(A) लंगा
(B) मांड
(C) तालबंदी
(D) ठुमरी

14. 1887 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी?

(A) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(B) जोनाथन डंकन
(C) सर विलियम मुइर
(D) मदनमोहन मालवीय

15. किस राज्य की झील को रामसर साइट का दर्जा दिया गया?

(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश