सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. शेखावाटी का प्रवेश द्वार/हृदय स्थली किसे कहा जाता है?

(A) सीकर
(B) झुंझुनूं
(C) चुरू
(D) फतेहपुर

2. राजस्थान का सर्वाधिक ऊंचाई पर कौन सा जिला स्थित है?

(A) आबू रोड
(B) सिरोही
(C) जालौर
(D) भीनमाल

3. वर्तमान में दिल्ली पुलिस कमिश्नर कौन है | Current Delhi Police Commissioner

(A) राकेश अस्थाना
(B) संजय अरोड़ा
(C) एसएन पटनायक
(D) एसएन श्रीवास्तव

4. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1 अप्रैल 1963
(B) 1 मई 1956
(C) 31 दिसंबर 2008
(D) 17 मार्च 1986

5. प्रवर्तन निदेशालय (ED) का प्रमुख कौन है?

(A) कर्ण कुमार सिंह
(B) पंकज कुमार सिन्हा
(C) अमन अग्रवाल
(D) संजय कुमार मिश्रा

6. मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए कौन उत्तरदायी है?

(A) उपभोक्ता मामले विभाग
(B) व्यय प्रबन्धन आयोग
(C) वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद्
(D) भारतीय रिजर्व बैंक

7. परिवर्तनीय बांड (Convertible Bond) क्या हैं?

(A) चूंकि बांड को इक्विटी के लिए बदलने का विकल्प है, परिवर्तनीय बांड अपेक्षाकृत कम ब्याज दर का भुगतान करते हैं।
(B) इक्विटी के लिए बदलने का विकल्प बांड-धारक को बढ़ती हुई उपभोक्ता कीमतों से सहलग्नता (इंडेक्सेशन) की मात्रा प्रदान करता है।
(C) A और B
(D) इनमें से कोई नहीं

8. ग्रीनवाशिंग (Greenwashing) शब्द क्या है?

(A) मिथ्या रूप से यह प्रभाव व्यक्त करना कि कंपनी के उत्पाद पारिस्थितिक अनुकूली (ईको-फ्रेंडली) और पर्यावरणीय रूप से उपर्युक्त है।
(B) किसी देश के वार्षिक वित्तीय विवरणों में पारिस्थितिक/पर्यावरणीय लागतों को शामिल नहीं करना।
(C) आधारिक संरचना विकसित करते समय अनर्थकारी पारिस्थितिक दुष्परिणामों की उपेक्षा करना।
(D) किसी सरकारी परियोजना/कार्यक्रम में पर्यावरणीय लागतों के लिए अनिवार्य उपबंध करना।

9. श्रम ब्यूरो (Labour Bureau) की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1 जनवरी, 1949
(B) 1 अक्टूबर, 1946
(C) 1 जनवरी, 1947
(D) 11 अक्टूबर, 1957

10. श्रम ब्यूरो (Labour Bureau) के कार्य क्या होते है?

(A) आंकड़ों के संग्रहण
(B) औद्योगिक विवादों का निपटारा
(C) छंटनी और कामबंदी के विषय में सूचनाओं का संग्रह
(D) उपयुक्त सभी

11. तुर्की राज्यों का संगठन क्या है?

(A) तुर्किक राज्यों का संगठन
(B) तुर्की संसद
(C) तुर्की गठबंधन
(D) तुर्की आयोग

12. रज्मनामा किस ग्रंथ का फारसी (Persian) अनुवाद है?

(A) महाभारत
(B) योगवाशिष्ठ
(C) लीलावती
(D) राजतरंगिनी

13. बैंक बोर्ड ब्यूरो (Bank Board Bureau) क्या है?

(A) बैंकों में टॉप मैनेजमेंट की नियुक्ति पर सुझाव देता है
(B) बैंकों के एनपीए पर सुझाव देता है
(C) पूंजी वर्धन योजनाओं को विकसित करने में मदद करता है
(D) उपयुक्त सभी

14. नॉन फंगिबल टोकन (Non-fungible token) क्या है?

(A) वे भौतिक परिसम्पत्तियों के अंकीय निरूपण (डिजिटल रिप्रेजेंटेशन) को सुकर बनाते हैं।
(B) वे अनन्य क्रिप्टोग्राफिक टोकेंस हैं, जो किसी ब्लॉकचैन में विद्यमान हैं।
(C) उनका, तुल्यता पर व्यापार या विनिमय किया जा सकता है और इसलिए उनका वाणिज्यिक लेन-देन के माध्यम के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
(D) A और B दोनों

15. भारतीय इतिहास में ‘फणम’ का क्या अर्थ है?

(A) पहनावा
(B) सिक्के
(C) आभूषण
(D) हथियार