सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 12 दिसंबर
(B) 14 दिसंबर
(C) 13 दिसंबर
(D) 10 दिसंबर

2. अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 9 दिसंबर
(B) 27 नवंबर
(C) 29 दिसंबर
(D) 19 नवंबर

3. बायोएनटेक (BioNTech) का मुख्यालय कहां स्थित है?

(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) जर्मनी
(D) ब्रिटेन

4. फाइजर (Pfizer) का मुख्यालय कहां स्थित है?

(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) जर्मनी
(D) ब्रिटेन

5. राजस्थान के वर्तमान मुख्य सूचना आयुक्त 2022

(A) एम डी कोरानी
(B) सुरेश चौधरी
(C) डी.बी. गुप्ता
(D) आशुतोष शर्मा

6. राजस्थान के वर्तमान मुख्य सूचना आयुक्त कौन है?

(A) एम डी कोरानी
(B) डी.बी. गुप्ता
(C) सुरेश चौधरी
(D) आशुतोष शर्मा

7. सशस्त्र सेना झंडा दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 7 दिसंबर
(B) 27 नवंबर
(C) 17 दिसंबर
(D) 7 नवंबर

8. रबींद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार की स्थापना कब हुई?

(A) 2015 में
(B) 2018 में
(C) 2019 में
(D) 2020 में

9. वर्तमान में लोकसभा के महासचिव कौन है?

(A) मल्लिकार्जुन खड़गे
(B) राहुल गांधी
(C) उत्पल सिंह
(D) अनूप मिश्र

10. लोकसभा का महासचिव कौन है 2022

(A) मल्लिकार्जुन खड़गे
(B) उत्पल सिंह
(C) स्नेहलता श्रीवास्तव
(D) अनूप मिश्र

11. राजस्थान का 33 वां जिला कौन सा है?
Question Asked : I ग्रेड व्याख्याता परीक्षा, 2012

(A) जोधपुर
(B) भरतपुर
(C) प्रतापगढ़
(D) जैसलमेर

12. चौरासी खंभों की छतरी कहां स्थित है?
Question Asked : I ग्रेड व्याख्याता परीक्षा, 2012

(A) जोधपुर में
(B) भरतपुर में
(C) बूंदी में
(D) जयपुर में

13. ‘विराट नगर’ किसकी राजधानी थी?
Question Asked : बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा, 2010 एवं 2014

(A) अंग
(B) गंधार
(C) मगध
(D) मत्स्य

14. ‘चिड़ावा का गांधी’ किसे कहा गया है?
Question Asked : पटवारी परीक्षा 2015

(A) सरदार हरलाल सिंह
(B) सेठ घनश्याम दास बिड़ला
(C) मास्टर प्यारेलाल गुप्ता
(D) राधाकृष्ण बोहरा

15. राजस्थान को कितने संभागों में बांटा गया है?
Question Asked : Pre B.ed (PTET) Exam 2015

(A) 5 संभागों में
(B) 6 संभागों में
(C) 7 संभागों में
(4) 8 संभागों में