सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. शिवपुरी किस नदी के किनारे है?

(A) क्षिप्रा नदी
(B) गंगा नदी
(C) ताप्ती नदी
(D) सिंध नदी

2. उज्जैन किस नदी के किनारे बसा हुआ है?

(A) यमुना नदी
(B) गंगा नदी
(C) ताप्ती नदी
(D) क्षिप्रा नदी

3. जबलपुर किस नदी के किनारे बसा हुआ है?

(A) माही नदी
(B) ताप्ती नदी
(C) नर्मदा नदी
(D) चंबल नदी

4. होशंगाबाद किस नदी के किनारे है?

(A) माही नदी
(B) ताप्ती नदी
(C) नर्मदा नदी
(D) चंबल नदी

5. अमरकंटक किस नदी के किनारे है?

(A) माही नदी
(B) ताप्ती नदी
(C) नर्मदा नदी
(D) चंबल नदी

6. तानसेन सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(A) अभिनय
(B) लेखन
(C) संगीत
(D) खेल

7. 2020 का तानसेन सम्मान किसे दिया गया?

(A) मंजू मेहता
(B) ऊषा तिमोथी
(C) पंडित सतीश व्यास
(D) लक्ष्मीकांत शांताराम कुडालकर

8. राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर क्या है?
9. राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 14 दिसंबर​
(B) 24 दिसंबर
(C) 19 दिसंबर
(D) 20 अगस्त

10. अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 18 दिसंबर​
(B) 20 दिसंबर
(C) 19 दिसंबर
(D) 20 अगस्त

11. अमेरिका की स्पेस फोर्स का नया नाम क्या है?
12. एसोचैम (ASSOCHAM) के अध्यक्ष कौन है 2022

(A) संदीप जजोदिया
(B) विनीत अग्रवाल
(C) निरंजन हीरानंदानी
(D) बालकृष्ण गोयनका

13. ऑस्ट्रेलिया में राष्ट्रीय क्षमा याचना दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 16 दिसंबर
(B) 26 मई
(C) 13 दिसंबर
(D) 10 जून

14. माय पैसेज फ्रॉम इंडिया के लेखक कौन है?
Question Asked : UP Police Constable 2019

(A) मुल्कराज आनंद
(B) एडवर्ड मॉरगन फार्टर
(D) विद्याधर सूरजप्रसाद नायपॉल
(D) इस्माइल मर्चेंट

15. घाना के राष्ट्रपति कौन है?

(A) हसनल बोल्किया
(B) नाना अकुफो-अद्दो
(C) नाना अकुफो-एडो
(D) यामीन अब्दुल गयूम