सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. अरुणाचल प्रदेश का राजकीय पशु क्या है?

(A) चिंकारा
(B) चीता
(C) बाघ
(D) मिथुन

2. मिथुन नामक पशु किस राज्य में पाया जाता है?
Question Asked : SSC CGL- Exam 2018

(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) महाराष्ट्र
(D) अरूणाचल प्रदेश

3. जायेद मेडल किस देश का सर्वोच्च असैनिक सम्मान है?
Question Asked : CAPF Exam 2019

(A) पाकिस्तान
(B) सउदी अरब
(C) संयुक्त अरब अमीरात
(D) कतर

4. छत्तीसगढ़ की विशेष पिछड़ी जनजाति कितनी है?

(A) सात जनजाति
(B) नौ जनजाति
(C) छ: जनजाति
(D) चार जनजाति

5. 2011 जनगणना के अनुसार छत्तीसगढ़ जनसंख्या घनत्व कितना है?

(A) 189
(B) 382
(C) 270
(D) 150

6. मिनीमाता हसदेव बांगो परियोजना का संबंध किस क्षेत्र से है?

(A) सिंचाई
(B) उद्योग
(C) खेल
(D) जनजाति

7. बाल्को संयंत्र में उपयोग आने वाला मुख्य खनिज अयस्क कौन सा है?

(A) डोलोमाइट बा
(B) चूना-पत्थर
(C) हेमेटाइट
(D) बॉक्साइट

8. कौन-सी शिल्प कला मोम पद्धति के उपयोग के लिए जानी जाती है?

(A) घड़वा शिल्प
(B) लौह शिल्प
(C) प्रस्तर शिल्प
(D) काष्ट शिल्प

9. छत्तीसगढ़ में दिया जाने वाला गुण्डाधुर सम्मान किस क्षेत्र से संबंधित है?

(A) संगीत में
(B) खेल में
(C) नृत्य में
(D) फिल्म में

10. सूरत कांग्रेस वर्ष 1907 में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किसने किया था?

(A) पंडित रविशंकर शुक्ल
(B) लोचन प्रसाद पांडे
(C) पंडित सुंदर लाल शर्मा
(D) श्री मेघावले

11. प्राचीन छत्तीसगढ़ में पाँचवीं-छठी शताब्दी में शासन करने वाला शासक प्रसन्नमात्र का संबंध किस वंश से था?

(A) कलचुरी वंश
(B) शरभपुरीय वंश
(C) पांडु वंश
(D) नल वंश

12. चंबल नदी का उद्गम स्थल किस जिले में है?
13. ताप्ती नदी की सहायक नदियां कौनसी है?

(A) पूर्वा नदी
(B) बोरी नदी
(C) गिरना नदी
(D) सिंध नदी

14. मध्य प्रदेश किस नदी के किनारे स्थित है?

(A) क्षिप्रा नदी
(B) नर्मदा नदी
(C) ताप्ती नदी
(D) सिंध नदी

15. इंदौर किस नदी के किनारे है?

(A) क्षिप्रा नदी
(B) खान नदी
(C) ताप्ती नदी
(D) सिंध नदी