सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. उड़ीसा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कौन है?

(A) न्यायमूर्ति मोहम्मद रफीक
(B) न्यायमूर्ति बिस्वनाथ सोमादर
(C) न्यायमूर्ति एस. मुरलीधर
(D) न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता

2. ब्रेल लिपि का आविष्कार कब हुआ?

(A) 1820 में
(B) 1825 में
(C) 1852 में
(D) 1835 में

3. विश्व ब्रेल दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 1 मार्च
(B) 4 जनवरी
(C) 1 फरवरी
(D) 1 जनवरी

4. वैश्विक परिवार दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 1 मार्च
(B) 01 जनवरी
(C) 1 फरवरी
(D) 11 मार्च

5. प्लांड इकोनॉमी फॉर इंडिया पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) एम विश्वेश्वरैया
(B) जे आर डी टाटा
(C) जी डी बिरला
(D) पट्टाभि सितारमैया

6. ओलंपिक खेलों में छः स्वर्ण पदक जीतने वाली एकमात्र ट्रैक और फील्ड महिला एथलीट कौन हैं?

A : सान्या रिचर्ड्स रॉस
B : एलिसन फेलिक्स
C : नताशा हेस्टिंग्स
D : कार्मेलिटा जेटर

7. लखनऊ चिड़ियाघर का टिकट कितने का है?
8. भारत के नए उप-चुनाव आयुक्त कौन है?

(A) विनीत जोशी
(B) एस.के. साही
(C) उमेश सिन्हा
(D) कृष्ण बहादुर सिंह

9. पाई दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 04 मार्च
(B) 14 मार्च
(C) 24 मार्च
(D) 30 मार्च

10. 14 मार्च को कौनसा दिवस मनाया जाता है?

(A) मोल दिवस
(B) पाई दिवस
(C) पाइथागोरस प्रमेय दिवस
(D) फिबोनाची दिवस

11. उदय शंकर किससे संबंधित है?

(A) नृत्य
(B) गाना
(C) संगीत
(D) तलवार बाजी

12. दांदपुर रेलवे स्टेशन का नया नाम क्या है?
13. ‘मेरा कोविड केंद्र’ ऐप किस राज्य सरकार ने जारी किया?

(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मेघालय
(D) तमिलनाडु

14. ‘विरासत’ योजना किस राज्य ने शुरू की है?

(A) असम
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) मध्य प्रदेश

15. 26 जनवरी 2021 में कौन सा गणतंत्र दिवस है?

(A) 70वां गणतंत्र दिवस
(B) 71वां गणतंत्र दिवस
(C) 72वां गणतंत्र दिवस
(D) 73वां गणतंत्र दिवस